बरपाली – 12 अगस्त 2024 को शासकीय महाविद्यालय बरपाली में प्राचार्य डॉ सी बी शर्मा के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में डॉ मनोज सिन्हा कार्यक्रम समन्वयक अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर, प्रो वाय के तिवारी जिला संगठक के दिशा निर्देश से राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा विश्व हाथी दिवस, विश्व युवा दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वन्य संरक्षण, हाथी संरक्षण, रासेयो उन्मुखीकरण कार्यक्रम एवं नशा मुक्त समाज के निर्माण के लिए शपथ दिलाया गया।
“वन संरक्षण से ही हाथी संरक्षण संभव है।” उक्त उद्गार डॉ शिवदयाल पटेल कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना शासकीय मुकुटधर पांडेय महाविद्यालय कटघोरा ने शासकीय महाविद्यालय बरपाली में विश्व हाथी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किया। आगे उन्होंने कहा कि आज अंतराष्ट्रीय हांथी संरक्षण दिवस का आयोजन अत्यंत प्रासंगिक है क्योंकि आज मानव वनों का रख रखाव करने के बजाय वनों को अधिक नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसी कारण आज अन्य वन्य प्राणी के साथ-साथ हाथी भी आबादी क्षेत्र में अपना कदम बढ़ा रहे हैं और हमको हानि पहुंचा रहे हैं। अतएव हमको चाहिए कि हम सब मिलकर पौधा रोपण कर वन संरक्षण के साथ साथ वन्य जीवों का संरक्षण करें, वन्य जीवों में सबसे बड़े प्राणी हाथी से मित्रववत व्यवहार कर उनका संरक्षण करें।
इस अवसर पर जे.बी.डी.कला एवं विज्ञान महाविद्यालय कटघोरा के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ प्यारेलाल आदिले ने मुख्य वक्ता के रूप में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि “हम सभी नव प्रवेशित विद्यार्थियों को चाहिए कि सभी उच्च शिक्षा की गरिमा, आवश्यकता एवं महत्व को ध्यान में रखते हुए तन्मयता के साथ रूचिपूर्वक पढ़ाई करें और अपना कैरियर निर्माण करके राष्ट्रनिर्माण में अपना अहम भूमिका निभायें। श्रेष्ठ नागरिक ही श्रेष्ठ राष्ट्र बना सकते हैं।” राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ.टी.एल. मिर्झा ने विद्यार्थियों का करियर गाइडेंस करते हुए मार्गदर्शन दिया और उच्च शिक्षा को जीवनोपयोगी बनाने की सलाह दिया। इस अवसर पर डॉ ए के सिंह, प्रो एस के ताम्ब्रे, लक्ष्मी साहू, डी डी महंत, कोमलेश वैष्णव ने एकमतेन कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी अपना गोल तैयार करे, समयबद्ध प्रयास करे तो सफलता निश्चित रूप से मिलती है। कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन डा.अरविंद खाखा कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना ने किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय स्टॉफ एवं लगभग 100 रासेयो स्वयंसेवको एवं छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
[metaslider id="347522"]