मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही। राज्य में हुईं दो घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई। तेंगनौपाल जिले में उग्रवादियों और एक ही समुदाय के ग्रामीण स्वयंसेवकों के बीच गोलीबारी में चार हथियारबंद लोगों की मौत हो गई, जबकि कांगपोकपी जिले में एक बम धमाके में एक पूर्व विधायक की पत्नी की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को मोलनोम इलाके में मुठभेड़ में यूनाइटेड कुकी लिबरेशन फ्रंट (यूकेएलएफ) के एक उग्रवादी और एक ही समुदाय के तीन ग्रामीण स्वयंसेवकों की मौत हो गई।
पूर्व विधायक घर के पास फटा बम
घटना मणिपुर के कांगपोकपी जिले में हुई। सैकुल के पूर्व विधायक यमथोंग हाओकिप के घर के पास एक मकान में शनिवार शाम को बम धमाका हुआ। यमथोंग की दूसरी पत्नी घायल हो गईं। अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
UKLF के चीफ का फूंका घर
यमथोंग को कोई चोट नहीं आई। उधर, तेंगनौपाल जिले में उग्रवादियों और एक ही समुदाय के ग्रामीण स्वयंसेवकों के बीच गोलीबारी हुई। इसमें 4 हथियारबंद लोगों की मौत हो गई। शुक्रवार को यह मुठभेड़ हुई थी। इसमें यूनाइटेड कुकी लिबरेशन फ्रंट (UKLF) के एक उग्रवादी और एक ही समुदाय के तीन ग्रामीण स्वयंसेवकों की मौत हो गई। इसके बाद स्वयंसेवकों ने UKLF के स्वयंभू चीफ एस. एस. हाओकिप के घर को फूंक दिया।
क्यों हुआ धमका
अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी के पीछे पलेल इलाके में उगाही पर नियंत्रण की वजह हो सकती है। दूसरी घटना कांगपोकपी जिले में हुई। सैकुल के पूर्व विधायक यमथोंग हाओकिप के घर के पास एक मकान में शनिवार शाम को बम धमाका हुआ। इसमें विधायक की दूसरी पत्नी घायल हो गईं।
[metaslider id="347522"]