KORBA:नेहरू महाविद्यालय की छात्र वर्णिता सीमा स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल होने दिल्ली जाएगी

स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल होने दिल्ली जाएगी वर्णिता सीमा,कमला नेहरू महाविद्यालय में एम ए एजुकेशन द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा है

कोरबा,09 अगस्त 2024।नई दिल्ली के लाल किला परिसर में 15 अगस्त 2024 को आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में कमला नेहरू महाविद्यालय की  राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेविका वर्णिता सीमा बखला अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर का प्रतिनिधित्व करेंगी। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार ने उन्हें आमंत्रित किया है।

 जशपुर जिले के मनोरा ब्लॉक के पंडरशीली गांव के सुदर्शन बाकला की सुपुत्री वर्णिता सीमा बखला कमला नेहरू महाविद्यालय में एम ए एजुकेशन द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा है तथा विगत तीन वर्षों से राष्ट्रीय सेवा योजना की कर्मठ स्वयं सेविका है। रासेयो जिला संगठक वाय के तिवारी के निर्देशन में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम, हर घर तिरंगा अभियान, अमृत कलश यात्रा तथा गोदग्राम भादा में हसदेव अमृत वाटिका के निर्माण तथा पौधों की सुरक्षा में अनवरत सहयोग करने के लिए अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा के द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह में सहभागिता के लिए चयन किया गया है। 

नई दिल्ली के लाल किले में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में पहली बार राष्ट्रीय सेवा योजना के 200 स्वयंसेवक भाग लेंगे जिसमें वर्णित सीमा बखला भी शामिल है ये अतिथि के रूप में समारोह का हिस्सा होंगे। चयनित स्वयंसेवकों के आने- जाने ठहरने आदि की व्यवस्था युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा किया जा रहा है। छात्र 12 अगस्त को नई दिल्ली के लिए रवाना होगी। वर्णिता सीमा 20 से 29 नवंबर तक पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर 2023 में (हरिद्वार उत्तराखंड) में अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।

स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में चयनित होने पर अटल बिहारी वाजपेयी विवि के कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ बाजपेयी, महाविद्यालय प्रशासन समिति के सभी सदस्यों ने अपनी शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रेषित की है। 

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]