भोपाल, 9 अगस्त I पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने लगातार दूसरी बार ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. इस मैच को भारतीय हॉकी टीम ने 2-1 से जीता. हॉकी में भारत के ब्रॉन्ज जीतने पर मध्य प्रदेश में भी खुशी का माहौल है. दरअसल, मध्य प्रदेश के विवेक सागर भी देश की ओलंपिक टीम का हिस्सा हैं और मैच में उन्होंने अपना अहम योगदान दिया है. विवेक सागर से प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादन ने शुक्रवार को वीडियो कॉल पर बात की.
प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विवेक सागर को बधाई देते हुए कहा कि आपने मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया है, हमें आप पर गर्व है. उन्होंने कहा कि अब तो आप हमारे डीएसपी हैं. सरकार की ओर से आपके खाते में एक करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी. यह इनाम आपके प्रदर्शन और मध्यप्रदेश के लिए गौरव बढ़ाने के लिए दिया जाएगा.
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]