नारायणपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 5 जून 2024 को बुद्ध जयंती पार्क, नई दिल्ली में पीपल का पौधा लगाकर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान की शुरुआत किया गया। प्रकृति के पोषण के लिए धरती माता और मानव जीवन के पोषण के लिए हमारी माताओं के बीच समानता दर्शाते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया भर के लोगों से अपनी माँ के प्रति प्रेम, आदर और सम्मान के प्रतीक के रूप में एक पेड़ लगाने और धरती माता की रक्षा करने का संकल्प लेने का आह्वान किया है।
इसी के तहत आज 08 अगस्त को बस्तर संभाग के कमिश्नर डोमन सिंह द्वारा नारायणपुर प्रवास के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में नारियल के पौधे का रोपण किया गया। इसके साथ ही कलेक्टर बिपिन मांझी और पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, डीएफओ सचिकानंदन के., अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादूर पंचभाई के द्वारा भी पौधा रोपण किया गया। इस अवसर पर एसडीएम वासु जैन, अभयजीत मण्डावी, सहायक आयुक्त बद्रीश सुखदेवे सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
[metaslider id="347522"]