कलेक्टर, एसपी व एडिशनल एसपी पहुंचे आरसेटी बीजापुर, सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर के प्रशिक्षुओं को दिया मार्गदर्शन

बीजापुर। कलेक्टर अनुराग पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईपीएस वैभव बैंकर ने जिला प्रशासन द्वारा आयोजित सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर के प्रशिक्षण में पहुंचकर प्रशिक्षु युवाओं का उत्साहवर्धन किया। कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने वर्तमान समय में सोशल मीडिया के महत्व एवं उनके उपयोग संबंधी जानकारी एवं आवश्यक मार्गदर्शन दिए।

एसपी डॉ. जितेन्द्र यादव ने सोशल मीडिया को वैधानिक तरीके से उपयोग करने, विवादित कंटेट एवं पोस्ट से बचने, पूरी तरह से तथ्यात्मक जानकारी साझा करने, कापीराईट एक्ट सहित विभिन्न वैधानिक विषयों पर विस्तृत जानकारी दी। वहीं एडीशनल एसपी आईपीएस वैभव बैंकर ने कहा कि बीजापुर की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर माओवादी गतिविधियों से हो रही थी किंतु अब बीजापुर के सकारात्मक खबरे यहां के जन-जीवन, आदिवासी संस्कृति प्राकृतिक एवं पर्यटन स्थलों को भी लोग जानने लगे हैं। सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर के रूप में यहां की सकारात्मक पहलुओं को भी उजागर करना आवश्यक है। जिससे राष्ट्रीय स्तर पर बीजापुर जैसे प्राकृतिक सौन्दर्यता से परिपूर्ण यहां की विशुद्ध संस्कृति और सभ्यता की जानकारी मिल सके और नए अवसर सृजित हो सके।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के पहला जिला बीजापुर है जो स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर सुलभ कराने देश-दुनिया से जुड़ने सोशल मीडिया में एक्सपर्ट बनाने के लिए सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर का प्रशिक्षण कराया जा रहा है।

स्थानीय युवाओं में प्रशिक्षण को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया एक्सपर्ट द्वारा युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, गुगल, यूट्यूब सहित कंटेट लिखना, पोस्ट करना, सोशल मीडिया एक्ट की जानकारी सहित सोशल मीडिया का उपयोग करके किस तरह आय अर्जित कर सकते है। शासन-प्रशासन की योजनाओं का समुचित ढंग से लोगों को कैसे लाभान्वित किया जा सकता है विस्तारपूर्वक बताया जा रहा है।

इस अवसर पर डायरेक्टर आरसेटी पी गुप्तेश्वर राव, सहायक संचालक कौशल विभाग गौरव पाण्डेय सहित अधिकारी-कर्मचारी एवं प्रशिक्षकगण उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]