कोरबा,7 अगस्त 2024। SECL गेवरा क्षेत्र में सिविल विभाग की लापरवाही का सीमा नहीं है लगातार यहां कर्मचारियों की शिकायतें मिलती रहती है मेंटेनेंस के नाम पर करोड़ों रुपयों का गमन करने वाले सिविल विभाग को कर्मचारियों के जीवन को लेकर किसी प्रकार की चिंता नहीं है। हम आपको बता दें की दीपिका कॉलोनी के एमडी क्वार्टर 605 में अचानक आज सुबह किचन के छत के एक हिस्से का प्लास्टर भरभरा कर नीचे गिर गया। गनीमत रही कि वहां घर की महिला खाना नहीं बना रही थी वरना एक बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता। एमडी कॉलोनी में घटे इस घटना के बाद कर्मचारियों में आक्रोश का माहौल उत्पन्न हो गया है। लगातार यहां स्थित सभी मकान में पानी के रिसाव की समस्या बनी हुई है । गौरतलब है की सिविल विभाग द्वारा मेंटेनेंस के नाम पर करोड़ों रुपयों का टेंडर किया जा रहा है मगर सिर्फ कागजों पर। जमीनी स्तर पर कोई भी कार्य नहीं किया जा रहा है। वरना इस तरह के मामले सामने नही आते।
[metaslider id="347522"]