Chhattisgarh ब्रेकिंग : CBI की रेड, CGSPC स्कैम में राज्यपाल के पूर्व सहित कांकेर के DIG व सेक्टर 2 में कौशिक के बंगले पर CBI की दबिश…

भिलाई, 07 अगस्त। CBI की रेड; CGSPC स्कैम में राज्यपाल के पूर्व सचिव अमृत खलको कांकेर के डीआईजी कन्हैया लाल ध्रुव ,व सेक्टर 2 में कौशिक के बंगले पर CBI की दबिश…।

इस्पात नगरी- भिलाई में भी पहुंची CBI

  • राज्यपाल के पूर्व सचिव आईएएस अमृत खलको के यहां CBI की दबिश…
  • भिलाई स्थित तालपुरी कालोनी में ROSE 240 बंगला में सीबीआई की टीम पहुंची…
  • CGPSC स्कैम में छानबीन कर रही CBI…
  • रायपुर, बिलासपुर कुरुद, सहित भिलाई में भी रेड
  • राज्यपाल के सचिव रहें अमृत खलको…
  • बालोद के प्रथम कलेक्टर रहें और बस्तर संभाग के आयुक्त भी रहें खलको…
  • राज्यपाल के सचिव के रुप में लंबे समय तक पदस्थ रहें…
  • विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण भिलाई नगर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर सेवाएं दी है
  • लंबे समय तक दुर्ग जिले में अतिरिक्त जिला अधिकारी के पद पर पदस्थ थे
  • रिटायरमेंट के बाद 9 महीने तक संविदा में भी रहें…
  • BJP सरकार आते ही खलको को हटाया गया, क्योंकि नाम आ गया था स्कैम में…
  • खलको के बेटे और बेटी का डिप्टी कलेक्टर के रूप में चयन हुआ था..
  • कंकर के डीआईजी कन्हैयालाल ध्रुव के मैत्री नगर 39 /02 बंगले पर भी सीबीआई की कार्यवाही जारी है
  • सेक्टर 2 में सड़क 13 एल कौशिक के बंगले पर भी सीबीआई की कार्यवाही पूरी कार्यवाही छत्तीसगढ़ पीएससी स्कैम घोटाले को लेकर की जा रही है