बिलासपुर,5 अगस्त 2024। जिले के रतनपुर में डैम में पीएससी के छात्र की लाश मिली है, लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। बिलासपुर में पीएससी कोचिंग करने वाला छात्र पिछले तीन दिनों से लापता था। सोमवार को पीएससी की तैयारी करने वाले 26 वर्षीय छात्र की खुटाघाट डैम में लाश तैरते हुए मिली है। मछुवारों ने लाश देखकर तत्काल इसकी सुचना रतनपुर पुलिस को इसकी सुचना दी, सुचना पर पहुंची पुलिस अलग-अलग एंगल से पुरे मामले की जांच कर रही है। घटना रतनपुर थाना क्षेत्र के खुटाघाट डैम की है।
मिली जानकारी के अनुसार बेमेतरा का रहने वाला 26 वर्षीय छात्र भेक सिंह पिता गणेश राम ग्रेजुएशन करने के बाद बिलासपुर के दयालबंद में कमरा किराए पर लेकर रहता था और गांधी चौक स्थित एक कोचिंग में पीएससी की तैयारी करता था। तीन दिनों पहले वह लापता हो गया था। कोचिंग जाने के लिए निकला छात्र अपने हॉस्टल नहीं पहुंचा और ना ही उसका फोन लग रहा था। तब चिंतित छात्रों ने इसकी सूचना बिलासपुर पहुंचकर कोतवाली थाने में दी थी। कोतवाली पुलिस ने सूचना पर गुमशुदगी कायम किया और हत्या या आत्महत्या की जांच में जुटी हुई थी।
वहीं अब तीन दिन बाद सोमवार को रतनपुर थाना क्षेत्र के खूंटाघाट डैम में जब मछुआरे मछली पकड़ रहे थे। तब उन्हें पानी में तैरती हुई लाश मिली। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मछुआरों की मदद से लाश को बाहर निकाला। आसपास के थानों में दर्ज गुम इंसानों की जानकारी मंगवाई गई। कोतवाली थाने में गुम इंसान कायम होने की सूचना मिलने पर परिजनों को बुलवाकर पहचान करवाई गई। परिजनों ने खुटाघाट डैम पहुंचकर मृतक की पहचान 26 वर्षीय भेक सिंह पिता गणेश राम के रूप में की।
रतनपुर के खूंटाघाट गाड़ी स्टैंड में मृतक की स्कूटी खड़ी हुई पुलिस को मिली। पुलिस की पूछताछ में पता चला की स्कूटी तीन दिनों से लावारिस हालत में खड़ी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि छात्र खूंटाघाट जलप्रपात तक कैसे पहुंचा और क्या वहां अकेला पहुंचा या किसी के साथ यहां आया था। उसने आत्महत्या की है या किसी ने उसकी हत्या की है। इन सभी एंगल से रतनपुर पुलिस जांच कर रही है।
[metaslider id="347522"]