हरदीबाजार : धौराभाठा के गांजर नदी पुल से राहगीर जान जोखिम डाल कर निकलना हुआ मजबूर, गांजर नदी के पुल में लगा सुरक्षा डिवाइडर बनाने को नहीं ले रहा सुध

0 पुलिया बड़ी दुर्घटना को दे रहा आमंत्रण भारी वाहन चालक जान जोखिम से गुजरने को मजबूत।

विनोद उपाध्याय

कोरबा/हरदी बाजार, 04 अगस्त । कोरबा जिला के पाली ब्लाक अंतर्गत धौराभाठा स्थित मेन रोड से गुजरे गांजर नदी खस्ता हाल पुलिया से भारी वाहन ,चार पहिया वाहन चालक एवं दोपहिया चालक जान जोखिम डाल कर इस मार्ग से निकलना मुश्किल हो गया है इस मार्ग में राहगीर भी बहुत ही परेशानियों से गुजर रहा है आज से 15 दिन पूर्व इस नदी से एक युवक पानी में बह गया था जिसकी मृत्यु हो गई थी इसे देखते हुए जिला प्रशासन एवं जन प्रतिनिधि ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द पुलिया के डिवाइड को सुधार कर सुचारू रूप से बनाया जाना चाहिए जबकि इस मार्ग से क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सहित शासन प्रशासन का भी आवागमन होता है पाली से कोरबा के लिए यह मुख्य मार्ग है इसके बावजूद गांजर नदी को नजर अंदाज करते हुए इस पुलिया को बनाने में कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है । विभाग के द्वारा पुलिया को बनाया जा सकता था लेकिन अभी तक पुलिया नहीं बन पाई है कुछ दिन पूर्व एक युवक की जान चली गई है ऐसा लगता है कि फिर और अन्य जान जाने की इंतजार में शासन प्रशासन बैठा हुआ है देखना होगा की धौराभाठा से गुजरे गांजर नदी के पुल का डिवाइडर को कब तक बन पाता है फिलहाल आवा गमन के लिए पुल के ऊपर डिवाइडर डालकर सुरक्षित व्यवस्था किया जा सकता है लेकिन इस ओर ध्यान देने वाला कोई नहीं है ज्ञात हो कि कुछ वर्ष पूर्व पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा इस मार्ग को बनाया गया था करोड़ों रुपए की लागत शीश मार्ग को बनाया गया था लेकिन इस पुल को सुरक्षित ढंग से नहीं बन पाया था जो की पुल की डिवाइडर टूटा हुआ था जिसे आज तक नहीं बन पाया है विभाग को इस ओर जिला प्रशासन को ध्यान में आकर्षित किया जाना चाहिए ।