धमतरी, 03 अगस्त I साय सरकार में कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा का आज एक अलग ही अवतार को देखने को मिला। जब वे धमतरी जिले के प्रवास पर थे तभी उन्हे खेतों में मजदूरों के साथ धान रोपाई करते लोगों ने देखा और हैरान रह गए।
जिले के प्रवास के दौरान प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा अचानक ग्राम खरतुली पहुंच गए। जहां किसान रोहित साहू के खेत में मजदूरों को धान की रोपाई करते देख मंत्री स्वयं को रोक नहीं पाए और वे भी खेत में उतरकर मजदूरों के साथ धान की रोपाई करने में जुट गए। जिसे देखकर ग्रामीण हैरान हो गए और प्रभारी मंत्री के इस सादगी का हर कोई तारीफ करते नही थक रहे हैं।
प्रभारी मंत्री ने गेड़ी का उठाया लुत्फ
बता दें कि पूरे छत्तीसगढ़ में कल मनाने वाले प्रसिद्ध हरेली त्योहार के उपलक्ष्य में मंत्री टंकराम वर्मा ने गायों की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों को हरेली त्योहार की बधाई दी और प्रदेश में अच्छी फसल की कामना की। इसके बाद प्रभारी मंत्री ने हरेली पर्व में उपयोग होने वाला गेड़ी का ग्रामीणों के साथ भरपूर लुत्फ उठाया। तत्पश्चात मंत्री टंकराम वर्मा रायपुर के लिए रवाना हो गए।
[metaslider id="347522"]