KORBA NEWS:नगर निगम के पूर्व सभापति तथा वार्ड पार्षद के प्रतिनिधि को क्यों पानी के बीच खटिया डालकर धरने पर बैठना पड़ा

कोरबा,02 अगस्त 2024 । नगर निगम के साकेत भवन से मुश्किल एक किलोमीटर दूर कोसाबाड़ी चौक पर बारिश के दौरान पानी जमा होने की ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई है, कि जिससे नगर निगम के पूर्व सभापति रामनारायण सोनी तथा वार्ड पार्षद के प्रतिनिधि को पानी के बीच खटिया डालकर धरने पर बैठ गए।पूर्व सभापति ने बताया कि विगत कई वर्षों से इस चौक पर जल जमाव की स्थिति निर्मित होती है .

यह भी पढ़ें: DPS SCHOOL में 12 साल की स्कूली छात्रा के साथ छेड़छाड़…स्‍कूल के टीचर पर बच्‍ची के साथ अश्‍लील हरकत करने का आरोप …. स्‍कूल परिसर में खूब हंगामा

और इस मार्ग से नगर निगम सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारियों का आना-जाना है फिर भी वह यहां की स्थिति से अंजान बने हुए हैं। मजबूरन हमें धरने पर बैठना पड़ा उन्होंने नगर निगम आयुक्त महापौर तथा निगम अधिकारियों पर निष्क्रियता का आरोप लगाया और कहा कि अगर नगर निगम के आफिस के समीप ऐसी स्थिति है तो पूरे शहर की स्थिति का आकलन आप कर सकते हैं। इस मुद्दे पर नगर निगम के अधिकारी के द्वारा व्यापारियों पर आरोप लगाया गया ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]