कोरबा जिले के 106 अतिशेष शिक्षकों की अध्यापन सूची जारी

छ.ग.टीचर्स एसोसिएशन ने डीईओ को धन्यवाद ज्ञापित किये

विनोद उपाध्याय

कोरबा जिले के प्राथमिक शाला व माध्यमिक शालाओं में विद्यार्थियों की दर्ज संख्या के अनुपात से जहां अधिक शिक्षक पदस्थ हैं उन्हें अतिशेष शिक्षक मानते हुए जिले के शिक्षक विहिन,एकल शिक्षक एवं शिक्षकों की कमी वाले प्राथमिक शाला माध्यमिक शालाओं में अध्यापन व्यवस्था हेतु जिला शिक्षा अधिकारी ताम्रेश्वर प्रसाद उपाध्याय ने आदेश जारी किया। जो कलेक्टर महोदय द्वारा अनुमोदित है।


छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मनोज चौबे ने इस आदेश का स्वागत करते हुए बताया कि इस आदेश से 106 प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों में अध्यापन व्यवस्था में निश्चित रूप से बच्चों को लाभ मिलेगा। आगे की संघीय रणनीति के संबंध में मनोज चौबे ने बताया कि जिले के 106 शिक्षकों को अध्यापन कार्य हेतु आदेश जारी किया गया है इन सभी अतिशेष शिक्षकों को उनकी सहमति से कार्यादेशित संस्था में पदस्थापन करने,अभी भी कई प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों की कमी है जिसे दूर करते हुए शिक्षक व्यवस्था करने, प्राथमिक शाला प्रधान पाठक पदोन्नति हेतु काउंसलिंग आदेश शीघ्र जारी करने एवं जिन शिक्षकों का सितंबर 2023 से दिसंबर 2023 तक 4 माह का वेतन लंबित है उन्हें शीघ्र भुगतान करने,पोड़ी उपरोड़ा में हड़ताल अवधि का वेतन भुगतान जैसे कई विषयों को लेकर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी से भेंट कर चर्चा करते हुए ज्ञापन सौंपेंगे। जिले के सभी संकुलों में 6 अगस्त को पालक शिक्षक मेगा बैठक आयोजित किया जाएगा।

ताम्रेश्वर प्रसाद उपाध्याय डीईओ


प्रदेश संगठन मंत्री प्रमोद सिंह राजपूत, जिला अध्यक्ष मनोज चौबे, कार्यकारी जिला अध्यक्ष नरेंद्र चंद्रा,जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र नायक, जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप जायसवाल, करतला ब्लाक अध्यक्ष उपेन्द्र राठौर,पोड़ी ब्लॉक अध्यक्ष रामशेखर पांडे, कटघोरा ब्लॉक अध्यक्ष नंद किशोर साहू,पाली ब्लाक अध्यक्ष नागेंद्र मरावी,जिला संयुक्त सचिव श्रीमती निर्मला शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष बुद्धेश्वर सोनवानी,जिला सह सचिव ओमप्रकाश खाण्डे, जिला संगठन मंत्री सत्यप्रकाश खाण्डेकर,जिला सह सचिव महिला प्रकोष्ठ गंगा भार्गव,संतोष यादव जिला सहसचिव,जिला सह सचिव महेंद्र निषाद, जिला संगठन सचिव खुलेश्वर भारद्वाज, जिला संगठन मंत्री शिरीष सराफ, रमेश जांगड़े संकुल अध्यक्ष बोईदा,बकसाही संकुल अध्यक्ष भरत लाल डिक्सेना, जोरहाडबरी संकुल अध्यक्ष बहोरीक साण्डे, सिल्ली संकुल अध्यक्ष राम प्रसाद मरकाम,बसंत मिरी आदि ने धन्यवाद ज्ञापित किये हैं।