जयपुर में बुधवार रात हुई भारी बारिश के बीच जयपुर के विश्वकर्मा इलाके में एक बेसमेंट में पानी भरने से एक बच्चे सहित तीन लोग डूब गए। स्थानीय लोगों ने बचाव के लिए आई विश्वकर्मा पुलिस को बताया कि मकान के बेसमेंट में दो परिवार रहते थे। सूचना पर मौके पर सिविल डिफेंस की टीम भी पहुंची और तीनों लोगों को बाहर निकलने का प्रयास किया। सुबह 7 बजे शुरू हुए रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद 9 बजे तक लगातार बेसमेंट से पानी निकालने का काम जारी रहा। भारी बारिश के बीच बगरू थाना इलाके के एक नाले में 12 वर्षीय मासूम बह गया।
राजधानी जयपुर में तेज बारिश के कारण कुछ जगहों से मकानों के ढहने की खबरें सामने आ रही हैं। जबकि कुछ जगहों पर सड़क धंस गई है। जयपुर के जामडोली इलाके में बच्चों को लेकर जा रही एक स्कूल बस और वैन अचानक सड़क धंसने के कारण फंस गई है। इस दौरान की तस्वीरें भी सामने आई हैं जो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। हालांकि, इस दौरान किसी को चोट नहीं आई, और बच्चों को गाड़ी से नीचे उतार लिया गया। फिलहाल धंसी गाड़ियों को निकालने के लिए मौके पर जेसीबी को बुलाया गया है।
रेल यातायात प्रभावित
जयपुर में तेज बारिश का असर ट्रेनों के संचालन पर भी पड़ रहा है। जयपुर जंक्शन गांधी नगर स्टेशन पर जलभराव हो गया है। ट्रेक पर पानी भर जाने के कारण ट्रेनों के पहिए रोक दिए गए हैं। इस कारण यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है और अब उन्हें स्टेशन पर ही इंतजार करना पड़ रहा है। गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है। जबकि सीकर में रेलवे ट्रैक डूब गया है।
चूरू में स्कूलों में छुट्टी
प्रदेश में निचले इलाकों के घरों में पानी घुस गया। करौली, अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, सीकर, सवाई माधोपुर, टोंक, नागौर, हनुमानगढ़ और चूरू में भी मेघ जमकर बरसे। इसके चलते लोगों की मुश्किल बढ़ गई। चूरू जिले में कलक्टर ने स्कूलों में आज की छुट्टी का एलान किया है तो वहीं जयपुर में कई निजी स्कूलों ने भारी बारिश के चलते बच्चों के परिजनों को मैसेज कर छुट्टी के बारे में अवगत करवाया।
जयपुर में 7 इंच बारिश हुई दर्ज
मौसम विभाग ने जयपुर में सुबह आठ बजे तक 7 इंच बारिश दर्ज की। सांगानेर एयरपोर्ट पर 133 मिमी (5.32 इंच) बारिश दर्ज हुई। मानसून में अभी तक सबसे अधिक बारिश दर्ज हुई है। रात एक बजे बाद बारिश का दौर शुरू हुआ, जो सुबह 7 बजे जारी रहा।