Tree Plantation Program : बिलासपुर, 01 अगस्त I न्यू होराईजन डेन्टल काॅलजे एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट, सकरी, बिलासपुर, में दिनांक 30-07-2024 को सीआरपीएफ ग्रुप सेन्टर, भरनी, बिलासपुर के साथ संयुक्त तत्वाधान में ‘वृक्षारोपण‘ का आयोजन किया। इसका नेतृत्व काॅलजे प्रबंधन के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, सचिव डाॅ. राजकुमार खेत्रपाल, डीन डाॅ. राणा के. वर्गीस, एवं सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडंट विवेकानंद प्रसाद के द्वारा किया गया।
डाॅ. आंचल प्रधान, प्रशासनिक अधिकारी एवं सीआरपीएफ गु्रप सेन्टर, भरनी, बिलासपुर के इंस्पेक्टर एवं सीआरपीएफ कार्मिक भी शामिल थे। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में काॅलेज मैदान में लगभग 200 से ऊपर पौधे लगाए गए।
Tree Plantation Program इस अवसर पर महाविद्यालय के डीन ने छात्र/छात्राओं से कहा की अपने जीवन में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए क्योंकि वृक्षारोपण से पर्यावरण को विविध और स्वस्थ्य बनाए रखने के लिए अधिक पेड़ लगाकर मदद करना हमारा काम है। किसी क्षेत्र में अधिक हरियाली और पौधे जोड़ने के लिए पेड़ लगाना महत्वपूर्ण है।
काॅलजे के सभी शिक्षकगण, इटर्नस, बी.डी.एस. व एम.डी.एस. छात्र /छात्राओं ने भी सम्पूर्ण सहयोग दिखाते हुए उत्साह के साथ पौधा लगाया। काॅलजे के डीन डाॅ. राणा के. वर्गीस ने सीआरपीएफ भरनी बिलासपुर के डिप्टी कमांडंट विवेकानदं प्रसाद को पुष्प गुच्छ और मुमेन्टो प्रदान कर सम्मान किया।Tree Plantation Program : न्यू होराईजन डेन्टल काॅलेज में आयोजित हुआ ‘वृक्षारोपण‘ कार्यक्रम के प्रशासनिक अधिकारी डाॅ. आंचल प्रधान ने धन्यवाद् प्रस्ताव देकर इस कार्यक्रम की सराहना की।
[metaslider id="347522"]