एसईसीएल (South Eastern Coalfields Limited) मुख्यालय से 12 सेवानिवृत्त कर्मियों को दी गई विदाई


बिलासपुर, 31 जुलाई । आज दिनांक 31.07.2024 को एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर से सेवानिवृत्त होने वाले 12 कर्मियों को मुख्यालय बिलासपुर प्रशासनिक भवन स्थित सभा कक्ष में शाल, श्रीफल, पुष्पहार से सम्मानित कर समस्त भुगतान का चेक प्रदान कर भावभीनी विदाई दी गयी।


मुख्यालय प्रशासनिक भवन के कान्फ्रेन्स हाल में निदेशक तकनीकी (संचालन) एस.एन. कापरी ने निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) फ्रेंकलिन जयकुमार, निदेशक (कार्मिक) बिरंची दास, निदेशक (वित्त) डी सुनील कुमार, विभिन्न विभागाध्यक्षगण, अधिकारियों-कर्मचारियों की मौजूदगी में चन्द्र भूषण सिंह महाप्रबंधक (विक्रय-विपणन), शाहीद परवेज अहमद महाप्रबंधक (माइनिंग) मासंवि, अरुण चन्द्र हलदर महाप्रबंधक (माइनिंग) उत्पादन विभाग, अजय कुमार स्वेन मुख्य प्रबंधक सीई एंड एनआई विभाग, सुबोध कुमार तिवारी मुख्य प्रबंधक (माइनिंग) सुरक्षा एवम बचाव विभाग, कुमारी नरोला जेम्स प्रबंधक (सचिवीय) योजना-परियोजना विभाग, ईएस रामानुजन अधिशासी अभियंता पर्यावरण विभाग, देवेश कुमार टाक वरिष्ठ वैयक्तिक सहायक (राजभाषा) औद्योगिक संबंध विभाग, सैय्यद हासिम अली कार्यालय अधीक्षक ग्रेड-ए सामग्री प्रबंधन विभाग, नारायण राव शेलार सुरक्षा निरीक्षक सुरक्षा विभाग, भरत सिंह राठौर चीफ स्टोर कीपर परिवहन विभाग, हरि प्रसाद सोनी असिस्टेंट फॉर मेन परिवहन विभाग की सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गयी।


इस अवसर पर शीर्ष प्रबंधन ने अपने-अपने उद्बोधन में कहा कि सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी-कर्मचारी के योगदान, कार्यकौशल से ही कम्पनी सफलता के इस मुकाम पर पहुँची है। सेवानिवृत्त कर्मियों के योगदान को सदैव स्मरण किया जाएगा। सेवानिवृत्त कर्मियों ने अपने ज्ञान व अनुभव से सदैव कम्पनी को लाभान्वित किया तथा अपने कार्यस्थल में स्वस्थ्य एवं निष्पक्ष कार्यदशाएँ कायम कर आपसी सामंजस्य एवं सहयोग से कार्य सम्पादित किया। अंत में उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मियों के सपरिवार उज्जवल भविष्य की ईश्वर से कामना की।
सेवानिवृत्त अधिकारियों-कर्मचारियों ने कम्पनी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि एसईसीएल की उत्कृष्ट कार्य संस्कृति है, यहां के कर्मचारियों में कार्य के प्रति बहुत ही निष्ठा है। यहाँ अधिकारी-कर्मचारी कंधे से कंधा मिलाकर साथ में कार्य करते हैं ।


कार्यक्रम में सेवानिवृत्त कर्मियों का परिचय पढ़ते हुए सफलतापूर्वक उदघोषणा का दायित्व उप प्रबंधक (राजभाषा) श्रीमती सविता निर्मलकर ने निभाया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]