डीएव्ही कोरबा में मनाई गई उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद की जयंती

कोरबा,31 जुलाई 2024। डी ए व्ही पब्लिक स्कूल एस ई सी एल कोरबा में भारत के उपन्यास सम्राट, कुशल वक्ता, सफल लेखक, संवेदनशील संपादक तथा रचनाकार मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती मनाई गई । विद्यालय की प्रातःकालीन प्रार्थना सभा में आयोजित इस कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अनामिका भारती , हिंदी विभाग के शिक्षक- शिक्षिकाओं सहित विभिन्न वरिष्ठ शिक्षक और शिक्षिकाओं ने मुंशी प्रेमचंद जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इसके पश्चात विद्यालय के हिंदी शिक्षक दीपक कुमार साहू ने प्रेमचंद जी के जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला। अथर्व सदन के विद्यार्थियों ने मुंशी प्रेमचंद जी द्वारा रचित प्रसिद्ध सुविचारों को सुनाकर सबको आनंदित कर दिया। इसी कड़ी में कक्षा दसवीं की छात्रा प्राची घोष के द्वारा प्रसिद्ध कहानीकार एवम लेखक मुंशी प्रेमचंद जी के जीवनी पर आधारित एक व्याख्यान दिया गया और श्रिया रात्रे ने प्रेमचंद जी की सुप्रसिद्ध उपन्यास ‘गोदान’ के बारे में अवगत कराते उसकी महत्ता पर रोशनी डाला।