BALCO रिंग रोड में भरा पानी, नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने खुद ही कुछ लोगो को साथ लेकर रोड से पानी निकालने का काम किया शुरू…

कोरबा, 31 जुलाई I बालको नगर के भदरापारा के कुछ हिस्सों में शान्ति नगर, रिंग रोड बस्ती में पानी घुसा लोगो का घर गिर रहा है । जिसको देखते हुए नगर पालिका निगम कोरबा के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने खुद अपने कुछ लोगो को साथ लेकर रोड से पानी निकालने का काम शुरू किया । कुछ देर काम करने बाद समस्या बड़ी लगी तो रिंग रोड पर अपने लोगों के साथ धरने पर बैठ गए। नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने आरोप लगाया कि बालको के नगर प्रशासन न काम कर रहा हैं , न ही नगर निगम ध्यान दे रहा हैं।

बरसात से पहले बाल को वह नगर निगम के द्वारा पानी निकासी के लिए बनाया गया नालों पर ध्यान देना चाहिए अगर ध्यान देते तो आज यह स्थिति नहीं उत्पन्न होती गलती दोनों की हैं। वहीं बालकों के द्वारा कहा गया है कि हमारा काम बालकों की कॉलोनी का ध्यान देना है ना कि निगम क्षेत्र के बस्तियों का लेकिन फिर भी हम समय-समय पर बालको से लगे बस्तियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हैं। और जरूरत पड़ने पर मदद भी करते हैं। हमें यदि जानकारी मिलती है तो हम अपनी ओर से उस समस्या को दूर करने की पूरी कोशिश करते हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]