कोरबा, 30 जुलाई I आज दिनांक 30 जुलाई 2024 को भारतीय डाक विभाग प्रधान डाकघर कोरबा और राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय पीजी कॉलेज कोरबा के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय के अम्बेडकर हॉल में डाक चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य छात्रों और आम जनता को डाकघर की विभिन्न लाभकारी योजनाओं से अवगत कराना और उन्हें तत्काल लाभ पहुंचाना है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉण्साधना खरे के संरक्षण एवं निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में डाक विभाग के विभिन्न लाभान्वित और डिजिटल योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पोस्ट मास्टर विजय दुबे प्रधान डाकघर कोरबा ने संस्था के छात्रों एवं स्टॉफ को डाक विभाग की विभिन्न योजनाओंए फिलाटेली टिकटए डाक जीवन बीमाए पासपोर्टए आधार बनाने के संबंध में विस्तार से बताया। जयकुमार बीएम आईपीपीबी कोरबा ने डाक जीवन बीमाए बचत बैंक योजनाए दुर्घटना बीमाए वाहन बीमाए डाक सेवाएं जैसे पत्र और पार्सल बुकिंगए सुकन्या समृद्धि व महिला सम्मान खाते के बारे में बताया। डाक विभाग से बलराम सिंह एमटीएसए अजय सिदार एमई एवं चंद्रकांत एग्जीक्यूटिवएने डाक चौपाल के सुनहरे अवसरों के बारे में बताया। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉण् धनेश्वरी दुबे ने छात्र.छात्राओं से कहा कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और अपने निकटतम डाकघर में जाकर सेवा का लाभ लें। यह एक अद्वितीय अवसर है जहाँ आप अपने घर और संस्था के पास ही सरकार की कई योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।
कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस अजय कुमार पटेल ने बताया कि डाक चौपाल विशेष अभियान के माध्यम से ग्राहकों को आधार कार्ड अपडेशनध्नवीनीकरणए बच्चोंध्लड़कियों के लिए नया आधार कार्डए बैंकिंग सेवाएंए बीमा सेवाएंए दुर्घटना बीमा सेवाएंए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सेवाएं आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की गईंण् कार्यक्रम का समन्वय व संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार पटेल ने किया व आभार प्रदर्शन महिला इकाई कार्यक्रम अधिकारी मधु कंवर ने की। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के अतिथि व्याख्याता रमन जोशीए रविकांत रासेयो स्वयंसेवकों ऋचा स्वर्णकारए शाहीन बानोंए रविन्द्र राठियाए विकास सोनवानी सहित आफिस स्टॉफए नवागंतुक छात्र.छात्राएं और उनके पालकगण ने सराहनीय योगदान दिया।
[metaslider id="347522"]