रायपुर,29 जुलाई । बस्तर आईजी सुंदरराज पी का केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाना तय हो गया है। उनकी पोस्टिंग एनआईए में हो रही है। सुंदरराज ने नक्सलियों के खात्मे के लिए बड़ा अभियान चलाया है। इसमें केन्द्रीय सुरक्षा बलों की भी पूरी भागीदारी है। इस पूरे अभियान को काफी हद तक सफलता भी मिल रही है। सुंदरराज राज्य बनने के बाद बस्तर इलाके में सबसे ज्यादा समय तक काम करने वाले अफसर हैं।
सुंदरराज की पोस्टिंग पहले पुलिस अकादमी में हो रही थी, लेकिन अब केन्द्र सरकार उन्हें एनआईए में ला रही है। चर्चा है कि पखवाड़े भर के भीतर उन्हें रिलीव किया जा सकता है। सुंदरराज के अलावा राज्य के दो डीआईजी स्तर के अफसर डी.श्रवण और आर.एन.दास की भी प्रतिनियुक्ति को राज्य सरकार ने सहमति दे दी है। दोनों अफसर भी एनआईए में जा सकते हैं।
बहरहाल, अगले महीने पुलिस में बड़ा फेरबदल होने के आसार हैं। इसकी वजह यह भी है कि डीजीपी अशोक जुनेजा रिटायर हो रहे हैं। उनकी जगह नए डीजीपी की नियुुक्ति होगी। इन सबकी वजह से एडीजी-आईजी स्तर के अफसरों के भी प्रभार बदले जाएंगे।
[metaslider id="347522"]