यदि आप 10वीं और 12वीं पास हैं और महिला हैं तो यह खबर आपके काम की है। आप आंगनबाड़ियों ने कार्यकर्ता और सहायिका की नौकरी पा सकते हैं। इसके लिए आपको हर महीने 10, 000 रुपए तक की सैलरी दी जाएगी। दरअसल, ओडिशा सरकार ने आंगनवाड़ी वर्कर एवं आंगनवाड़ी हेल्पर के रिक्त पदों को भरने के लिए बंपर भर्ती का एलान किया है। इन पदों को भरने के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। 8 अगस्त 2024 तक आवेदन की प्रक्रिया जारी रहेगी। इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट engagement-awc.odisha.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।
सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के माध्यम से कुल 2545 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसमें से आंगनवाड़ी वर्कर के लिए 263 पद और आंगनवाड़ी हेल्पर के लिए 2282 पद आरक्षित हैं। आंगनवाड़ी वर्कर पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का ओडिशा सरकार से मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th उत्तीर्ण होना आवश्यक है। आंगनवाड़ी हेल्पर पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का मैट्रिक उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 19 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 34 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी उम्र में सरकार के निमानुसार छूट दी जाएगी।
इन स्टेप्स से कर सकेंगे अप्लाई
- आवेदन के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल engagement-awc.odisha.gov.in पर जाना होगा।
- पोर्टल पर जनपद सहित अन्य डिटेल चुनना होगा।
- अब आपको नए पेज पर आवेदन लिंक पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लेनी है।
- अभ्यर्थी ध्यान रखें कि इस भर्ती में आवेदन के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क जमा नहीं करना है।
[metaslider id="347522"]