नगरीय निकायों में जनसमस्या निवारण पखवाड़ा 10 अगस्त तक

0. 29 जुलाई को शिवपुर-चरचा के वार्ड क्रमांक एक में लगेगा शिविर

कोरिया,28 जुलाई 2024। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा जनसमस्या निवारण पखवाडा का आयोजन किये जाने हेतु निर्देश प्राप्त हुए है। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने जनसमस्या निवारण पखवाडा के सफल क्रियान्वयन हेतु अपर कलेक्टर अरूण कुमार मरकाम को सम्पूर्ण नगरीय निकाय हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

जिले के नगरीय निकाय क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में 29 जुलाई से 10 अगस्त तक जनसमस्या निवारण पखवाडे का आयोजन किया जाएगा। जहां स्थानीय नागरिकों से प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। आज 29 जुलाई को नगर पालिका शिवपुर चरचा के वार्ड क्रमांक 01 सामुदायिक भवन थाना के पास शिविर का आयोजन किया गया है।

नगर पालिका शिवपुर चरचा के अंतर्गत 30 जुलाई को वार्ड क्रमांक 02 एवं 03 विवेकानंद बस स्टॉप में, 31 जुलाई को वार्ड क्रमांक 04 व 05 दुर्गा पण्डाल शेड, 01 अगस्त को वार्ड क्रमांक 06, 07 व 08 सामुदायिक भवन में, 02 अगसत को वार्ड क्रमांक 09,10,11 व 12 वार्ड क्रमांक 11 सामुदायिक भवन में, 05 अगस्त को वार्ड क्रमांक 13,14 व 15 वार्ड क्रमांक 06 सामुदायिक भवन में, 06 अगस्त को वार्ड क्रमांक 01 से 05 तक का वार्ड क्रमांक 01 सामुदायिक भवन में, 07 अगस्त को वार्ड क्रमांक 06 से 10 तक वार्ड क्रमांक 06 सामुदायिक भवन में तथा 08 अगस्त को वार्ड क्रमांक 11 से 15 तक वार्ड क्रमांक 11 सामुदायिक भवन में जनसमस्या निवारण पखवाडे का आयोजन किया जाएगा।

नगर पालिका बैकुण्ठपुर के अंतर्गत 30 जुलाई को वार्ड क्रमांक 01 व 02 गंगाश्री के सामने फिल्टर प्लांट बैकुण्ठपुर में, 31 जुलाई को वार्ड क्रमांक 03 एवं 05 मिषन स्कूल प्रागण में, 01 अगस्त को वार्ड क्रमांक 04 एवं 15 आंगनवाड़ी खुटनपारा में, 02 अगस्त को वार्ड क्रमांक 06 एवं 07 षिव मंदिर के पास, 05 अगस्त को वार्ड क्रमांक 08 आंगनबाड़ी भवन चेर में, 06 अगस्त को वार्ड क्रमांक 09, 10 आत्मानंद स्कूल महलपारा में, 07 अगस्त को वार्ड क्रमांक 11, 12 नगर पालिका परिसर में, 08 अगस्त को वार्ड क्रमांक 12, 13 मानस भवन में, 09 अगस्त को वार्ड क्रमांक 16,17,18 रैन बसेरा प्रेमाबाग में एवं 10 अगस्त को वार्ड क्रमांक 19, 20 दुर्गा पण्डाल जूनापारा में जनसमस्या निवारण पखवाडे का आयोजन किया जाएगा।