पिंजरे में कैद हुआ तेंदुआ, लोगों ने ली राहत की सांस

अलीपुरद्वार, 28 जुलाई । ग्रामीणों के लिए खौफ बन चुका तेंदुआ वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में कैद हो गया है। डुआर्स के अटियाबारी चाय बागान के नौ नंबर सेक्शन में पिंजरे में कैद तेंदुआ को ग्रामीणों ने रविवार सुबह देखा। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना पाकर वन विभाग के बक्सा बाघ परियोजना के वन कर्मचारी मौके पर पहुंचे और तेंदुए को अपने कब्जे में लिया। तेंदुए के पिंजरे में कैद होने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।

दरअसल, बहुत दिनों से तेंदुआ इलाके में आतंक मचा रखा था। रोजाना मवेशियों पर हमला कर उसका शिकार करता। जिससे ग्रामीण खौफ में थे। बाद में ग्रामीणों की मांग में वन विभाग ने अटियाबारी चाय बागान के नौ नंबर सेक्शन में पिंजरा लगा दिया था। इधर, पिंजरे में तेंदुए के कैद होने के बाद ग्रामीणों में दहशत ख़त्म हो गया।