जांजगीर I विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के लिए संसाधन और अनुकूल माहौल उपलब्ध कराने रायपुर में बनाए गए नालंदा परिसर की तर्ज पर अब शहर में लाइब्रेरी निर्माण किया जाएगा। इसका लाभ छात्र-छात्राओं के साथ आमजन को मिलेगा। लाइब्रेरी 200 सीटर होगी। जहां एक साथ 200 छात्र-छात्राएं बैठकर पढ़ पाएंगे।
नालंदा की तर्ज पर हाईटेक लाइब्रेरी की एक और बडी सौगात जिलेवासियों को मिलने वाली है। जिला मुख्यालय में लाइब्रेरी निर्माण करने की घोषणा बजट सत्र के दौरान हुई थी। अब इसके प्रस्ताव को वित्त विभाग से हरी झंडी मिल गई है। प्रदेश के 13 नगरीय निकायों में लाइब्रेरी के लिए 85 करोड़ 42 लाख रुपए से अधिक की राशि स्वीकृत की है। इन 13 निकायों में जांजगीर-नैला भी शामिल है। रायपुर में संचालित नालंदा परिसर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए काफी मददगार साबित हुआ है। वर्ष 2018 से संचालित इस लाइब्रेरी से यूपीएससी, सीजी पीएससी, व्यापमं परीक्षाओं में अभ्यर्थियों का चयन हो चुका है। लाइब्रेरी खुलने से उन विद्यार्थियों के लिए लाभदायक होगा, जो शहर में रहकर उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई करना चाहते हैं या फिर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।
अधिकारी देंगे मार्गदर्शन: यहां छात्र-छात्राओं को आईएएस और राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से मार्गदर्शन दिया जाएगा। लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की मांगों को पूरा करने वाली पुस्तकों की विस्तृत श्रृंखला यहां के पुस्तकालय में होगी। पूरी तरह से वातानुकूलित परिसर में अध्ययन के लिए आकर्षक फर्नीचर और एलईडी लाइट, सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। छात्रा लेट नाइट भी पढ़ाई कर पाएंगे।
निर्माण के लिए वार्ड नंबर 22 चिह्नांकित
शहर में हाइटेक लाइब्रेरी बनाने के लिए 22 नंबर को चिह्नांकित किया गया है। लेकिन निर्माण शुरू होने से रायपुर से आर्किटेक्ट टीम दोबारा निरीक्षण करेगी। इसके बाद सही जगह तय होगा। लाइब्रेरी की क्षमता संभवत: 200 सीट की होगी।
– प्रहलाद पाण्डेय, सीएमओ नगर पालिका जांजगीर-नैला
[metaslider id="347522"]