Raipur News : नियमितीकरण की मांग को लेकर दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने काला पट्टी लगाकर किया विरोध प्रदर्शन

रायपुर, 26 जुलाई I वन विभाग के राजीव स्मृति वन में कार्य करने वालेदैनिक वेतन भोगी कर्मचारीयो ने अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर 25 जुलाई से 3 अगस्त तक काला पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन करने का फैसला लिया है पूर्व सरकार में कर्मचारियों ने अपनी मांग को मनवाने के लिए 34 दिन हड़ताल किया था इस बार संघ ने फैसला लिया है कि दिनांक 4/08/2024 को वन मंत्री निवास और ओपी चौधरी के निवास का घेराव किया जाएगा I

उसके बावजूद भी यदि मांग को पूरा नहीं किया जाता है तो 11 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रायपुर की समस्त कर्मचारी जाएंगे प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार सिन्हा महामंत्री राजकुमार चौहान रायपुर जिला अध्यक्ष अरविंद वर्मा जिला उपाध्यक्ष सनत भतपहरी जिला सचिव अजय गुप्ता एवं प्रदेश पदाधिकारी के द्वारा कितनी बार नियतिकरण स्थाई करण के लिए वन मंत्री मुख्यमंत्री सभी नेताओं एवं अधिकारियों से मुलाकात किया गया लेकिन कांग्रेस के द्वारा 100 दिन के भीतर टीम गठित करके कर्मचारियों के मांगों को अनदेखा किया जा रहा है जिसके कारण प्रदेश पदाधिकारी ने यह निर्णय लिया है कि शासन 11 अगस्त से पहले सभी कर्मचारियों को नियमितीकरण स्थाईकरण नहीं किया जाता है तो पूरे छत्तीसगढ़ के वन विभाग में कार्य दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे I

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]