Janjgir Breaking : NH-49 फ्लाई ओवरब्रिज के नीचे मिले कंकाल की हुई पहचान, 13 जुलाई से लापता था युवक

जांजगीर-चाम्पा, 25 जुलाई । अकलतरा क्षेत्र के मुरलीडीह गांव में कल मंगलवार को NH-49 फ्लाई ओवरब्रिज के नीचे मिले कंकाल की पहचान हो गई है. मृतक का नाम जलेश्वर कश्यप है, जो पामगढ़ का रहने वाला था. 13 जुलाई से जलेश्वर कश्यप लापता हुआ था और उसकी पत्नी ने पामगढ़ थाना में 16 जुलाई को गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी. एसपी को भी खोजबीन कराने ज्ञापन दिया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद व्यक्ति की मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा.

दरअसल, मुरलीडीह गांव में NH-49 के फ्लाई ओवरब्रिज के नीचे कल मंगलवार को कंकाल मिला था. सूचना के बाद SDOP, डॉक्टर और बिलासपुर की फोरेसिंक टीम मौके पर पहुंची थी और कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए बिलासपुर भेजा गया था. मौके पर मिली टी-शर्ट से मृतक की पहचान पामगढ़ के जलेश्वर के रूप में हुई है. मामले में पुलिस द्वारा सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]