कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनो की विभिन्न समस्याएं

संबंधित अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के दिए निर्देश, आज जनदर्शन में कुल 30 आवेदन हुए प्राप्त

सक्ती, 23 जुलाई 2024/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अमृत विकास तोपनो ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय सभाकक्ष में जनदर्शन के माध्यम से जिले के दूरदराज के गांवों से आये विभिन्न लोगों की समस्याएं सुनी। जनदर्शन में आज कुल 30 आवेदन प्राप्त हुए है।

जनदर्शन में आज तहसील नया बाराद्वार अंतर्गत ग्राम सकरेली (बा) निवासी तेरस प्रसाद सूर्यवंशी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि के संबंध में, तहसील सक्ती अंतर्गत ग्राम डुमरपार निवासी परस राम निराला ने वृद्धा पेंशन दिलाने के संबंध में, तहसील सक्ती अंतर्गत ग्राम डुमरपार निवासी श्रीमती नर्मदा बाई निराला ने वृद्धा पेंशन दिलाने के संबंध में, तहसील मालखरौदा अंतर्गत ग्राम पोता निवासी छोटूराम ने नवीन राशनकार्ड बनाने के संबंध में, तहसील भोथिया अंतर्गत ग्राम खम्हरिया के ग्राम कोटवार श्री रतीराम ने अपने खेत के मेड़ में अनावेदक द्वारा काटातार लगाकर अवैध कब्जा कर लेने पर उचित कार्यवाही करने के संबंध में, तहसील जैजैपुर निवासी भागवत प्रसाद देवांगन ने पानी निकासी को रोके जाने को लेकर उत्पन्न समस्या का समाधान करने के संबंध में, तहसील मालखरौदा अंतर्गत ग्राम पोता निवासी शंकर प्रसाद टंडन ने भवन निर्माण हेतु भू-आबंटन के संबंध में, तहसील मालखरौदा अंतगर्त जमगहन निवासी पुष्पेन्द्र कुमार मनहर ने निजी भूमि में ग्राम सरपंच के द्वारा राखड़ (डस्ट) डालने पर उचित कार्यवाही करने के संबंध में, तहसील अड़भार अंतर्गत ग्राम हरदी निवासी राजकुमार ने ग्राम हरदी में अवैध रूप से मुरुम खनन किये जाने के संबंध में, तहसील जैजैपुर निवासी गुलाल चंद्रा ने नक्शा सुधार करने के संबंध में, तहसील डभरा अंतर्गत ग्राम सिंघीतराई निवासी सुश्री राजकुमारी डनसेना ने भूमि के बटांकन के लिए सहित अन्य विभिन्न आवेदको द्वारा सप्ताहिक जनदर्शन में आवेदन दिया गया l जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए है।

इसी प्रकार अन्य विभिन्न आवेदकों द्वारा राजस्व, आवास, पेंशन भुगतान, भूमि विवाद, नामांतरण, बटवारा सहित अन्य आवेदन लेकर जनदर्शन में पहुंचे। उल्लेखनीय है कि आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक मंगलवार को आयोजित किया जा रहा है। जनदर्शन में अपर कलेक्टर बीरेंद्र लकड़ा, संयुक्त कलेक्टर के एस पैकरा सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]