कांकेर,23 जुलाई। कलेक्टर नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने मंगलवार को समय-सीमा की साप्ताहिक बैठक लेकर विभिन्न विभागों में लंबित प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि ऐसे कार्य जिनकी स्वीकृति शासन स्तर से मिलनी है, उनके लिए उच्च कार्यालय से पत्राचार कर शीघ्रता से अनुमति प्राप्त करें, जिससे महत्वपूर्ण योजनाओं का उद्देश्य समय पर पूर्ण हो सके। उन्होंने अन्य लंबित प्रकरणों की जानकारी लेकर उनका जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश जिला स्तर के अधिकारियों को दिए।
जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आज सुबह 10.30 बजे से आयोजित बैठक में कलेक्टर ने नियद नेल्लानार योजना की समीक्षा करते हुए सभी अधूरे कार्यों का निराकरण प्राथमिकता से करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने योजनांतर्गत सभी चयनित गांवों के लोगों को शासन की फ्लेगशिप योजनाओं से लाभान्वित करने पर जोर दिया। बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् आवास निर्माण और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की समीक्षा करते हुए इनमें तेजी लाने के लिए स्थानीय स्तर पर सरपंचों एवं पंचायत सचिवों की बैठक लेकर प्रोत्साहित करने के लिए कहा। साथ ही सेग्रिगेशन शेड निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिए। इस दौरान कलेक्टर ने अनुभागवार एवं विभागवार लंबित प्रकरणों की सिलसिलेवार समीक्षा करते हुए आम जनता की विभिन्न मांग एवं समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए पूरा करने के लिए निर्देशित किया। इसी प्रकार उन्होंने मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना, लखपति दीदी, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री जनमन योजना, ओडीएफ प्लस मॉडल विलेज, मनरेगा, जल जीवन मिशन, आकांक्षी जिला सहित विभिन्न योजनाओं के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए गुणवत्तापूर्ण समाधान करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
बैठक में कलेक्टर ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, विद्युत, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, स्वास्थ्य, आदिवासी विकास, वन, राजस्व, क्रेडा, कृषि सहित विभिन्न विभागों में लंबित मामलों का निराकरण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर डीएफओ हेमचंद पहारे, अपर कलेक्टर एस.अहिरवार, बी.एस. उईके, जितेन्द्र कुर्रे सहित सभी अनुभाग के राजस्व अनुविभागीय अधिकारी और विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]