रायगढ़, 23 जुलाई। सावन के पूरे महीने को भगवान शिव शंकर का पवित्र मास माना जाता है। ऐसे पवित्र मास के करीब दस दिन पहले सर्परक्षक एंड एनिमल रेस्क्यू टीम को खरसिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कुर्मापाली के एक ग्रामीण के घर के आंगन में लकड़ी रखने वाली जगह पर अजगर के 11 अंडे मिले थे।
जिनकी स्थिति पानी पड़ने की वजह से बहुत खराब हो चुकी थी, कुछ अंडे डेमेज दिख रहे थे। उनमें अजगर बच्चों के जीवित रहने की उम्मीद कम थी पर सर्परक्षक एंड एनिमल रेस्क्यू टीम के द्वारा कोशिश की गई। जिससे सुरक्षित 13 अजगर के बच्चों ने जन्म लिया है।
11 अंडे से निकले 13 अजगर बच्चे
सर्परक्षक एंड एनिमल रेस्क्यू टीम के अध्यक्ष विनितेश तिवारी ने बताया कि गांव में मिले अजगर के अंडे देखकर नहीं लग रहा था कि उससे अजगर के बच्चे सुरक्षित निकलें पायेंगे लेकिन अब बच्चे निकलने से उनकी मेहनत सफल हुई और 11 अंडे से 13 अजगर बच्चे निकले हैं। सभी बच्चे स्वस्थ्य हैं और इसकी जानकारी वन विभाग को देते हुए आज उन्हें जंगल में छोड़ने की तैयारी की जा रही है I
[metaslider id="347522"]