सक्ती, 22 जुलाई 2024// विगत दिनों में व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से ऑनलाईन ठगी करने का नए-नए तरीके ठगों के द्वारा प्रयोग किये जा रहे है। इनमें से एक तरीका .apk file भेजकर App Instal कराकर Online खाता से पैसे निकालने की है।
उपसंचालक कृषि विभाग सक्ती से प्राप्त जानकारी अनुसार हाल ही में ऐसा ही मामला सक्ती जिले में प्रकाश में आया है। जिसमें कृषि विभाग के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी डभरा एवं जैजैपुर को PM-Kisan .apk file, व्हाट्सएप के माध्यम से मिला। जिसमें PM-KISAN REGISTRATION GO….. लिखा रहता है, उसे क्लिक न करे इससे आपका फोन हैक हो जाता है और आपका फोन आपके नियंत्रण से बाहर हो जाता है।
अतः कृषि विभाग द्वारा जिले के समस्त आम जनता और अधिकारी कर्मचारी से अपील की है कि इस प्रकार के मैसेज को तत्काल डिलीट करें। अगर किसी ग्रुप में इस तरह का मैसेज कोई भी डाले तो ग्रुप एडमिन उसे तत्काल ग्रुप से बाहर करें क्योकि इससे मोबाईल नंबर हैक हो जाता है। इससे संबंधित किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी से संपर्क किया जा सकता है।
[metaslider id="347522"]