0 पिंक एक्सप्रेस कैंसर स्क्रीनिंग बैंन का होगा शुभारंभ , सनराइज फाउंडेशन और फन एंड फन ग्रुप की अभिनव पहल।
रायपुर, 21 जुलाई। मध्य भारत के जाने-माने कैंसर एवं रक्त रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रवि जायसवाल के मार्गदर्शन में निशुल्क कैंसर जांच व परामर्श शिविर का आयोजन 22 जुलाई को रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर में प्रातः 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक आयोजित होगा, इस मौके पर कैंसर स्कैनिंग बैंन ” पिंक एक्सप्रेस ” का शुभारंभ भी होगा।
सुप्रसिद्ध कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रवि जायसवाल के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन तथा सनराइज फाउंडेशन और फन एंड फन ग्रुप के सहयोग से रायपुर स्थित रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में 22 जुलाई को निशुल्क कैंसर जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया है , यह आयोजन प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ होकर शाम 4:00 बजे तक जारी रहेगा , शिविर में थर्मोग्राफी द्वारा ब्रेस्टकैंसर स्क्रीनिंग बिना रेडिएशन के, तथा ओरल कैंसर स्क्रीनिंग की निशुल्क जांच की जाएगी एवं विशेषज्ञों द्वारा आवश्यक चिकित्सा परामर्श दिया जाएगा , जिसका लाभ आमजन उठा सकेंगे।
कैंसर चिकित्सा के क्षेत्र के सशक्त हस्ताक्षर है डॉक्टर रवि
डॉ रवि जायसवाल मध्य भारत के जाने-माने कैंसर एवं रक्त रोग विशेषज्ञ है जिन्होंने अपने चिकित्सकीय कौशल से कम समय में ही अपनी बड़ी पहचान बना ली है, कैंसर चिकित्सा में वे नवाचार के लिए जाने जाते हैं , चौथे स्टेज पर पहुंच चुके विभिन्न कैंसर के मरीजों को अपने चिकित्सकीय कौशल से स्वस्थ कर उन्होंने उन्हें नया जीवन दिया है , वे निश्चित रूप से आज कैंसर चिकित्सा के क्षेत्र में एक सशक्त हस्ताक्षर बन चुके हैं।
कैंसर रोग अब असाध्य नहीं रहा
डॉ रवि जायसवाल का कहना है कि कैंसर रोग अब असाध्य नहीं रहा, जरूरत है तो केवल यह कि आम जन कैंसर के प्रति जागरूक हो , यदि किसी व्यक्ति को कैंसर डायग्नोज होता है तो उसका समय पर उचित इलाज शुरू हो, अब तो बिना ऑपरेशन के भी विभिन्न प्रकार के कैंसर का इलाज किया जा रहा है , कई प्रकार के कैंसर में इम्यूनोथेरेपी व केवल टैबलेट से ही इलाज किया जा रहा है , कीमोथेरेपी की भी आवश्यकता नहीं होती अतः कैंसर को हराने के लिए आवश्यक है कि उसका समय पर इलाज हो , इलाज के प्रोटोकॉल का पूर्ण रूप से पालन किया जाए।
[metaslider id="347522"]