Bihar को मिले विशेष राज्य का दर्जा! संसद सत्र के सर्वदलीय बैठक में JDU ने की मांग

संसद के आगामी सत्र से पहले आयोजित सर्वदलीय बैठक में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग उठाई गई है. जेडीयू ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इस बैठक में हुए चर्चा के बारे में जानकारी दी.

जेडीयू का मानना है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलने से राज्य के विकास में तेजी आएगी और वहां की जनता को कई तरह के लाभ मिलेंगे. पार्टी का यह भी कहना है कि बिहार की स्थिति कई अन्य पिछड़े राज्यों से अलग है और उसे विशेष दर्जा मिलना चाहिए. यह मांग पहले भी उठाई जाती रही है, लेकिन अब संसद सत्र के ठीक पहले इसे फिर से जोरदार ढंग से उठाए जाने से यह मुद्दा एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]