इन दिनों सोशल मीडिया पर एक छात्र द्वारा लिखे गए एक एप्लीकेशन की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे पढ़कर आप भी हैरान रह जाएंगे। स्कूल के दिनों में बच्चों को अक्सर एप्लीकेशन लिखने का टास्क दिया जाता है। इसमें कई बच्चे अपनी अपनी क्रिएटिविटी दिखाते हैं। कई बार तो वे प्रार्थना पत्र में कुछ ऐसा लिख देते हैं, जिसे पढ़कर शिक्षकों का भी दिमाग चकरा जाता है। इन दिनों भी सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही एप्लीकेशन की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे पढ़कर आप भी हैरान रह जाएंगे। जी हां इस प्रार्थना पत्र में बच्चे ने बड़े ही प्यार से टीचर को धमकाने की कोशिश की है। इस एप्लीकेशन को पढ़कर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं, बच्चे का ये कारनामा….
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर में आप देख सकते हैं की एक बच्चे ने एप्लीकेशन लिखने में कितनी क्रिएटिविटी दिखाई है। इसका विषय है फीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र। इस स्कूल के प्रधानाचार्य के लिए लिखा गया है। बच्चों ने इस प्रार्थना पत्र की शुरुआत में नम्र निवेदन की जगह ‘ कठोर निवेदन’ लिखा है। आगे छात्र ने लिखा है कि, ‘घर से फीस के 1500 रुपये लेकर निकला था. लेकिन रास्ते में गर्लफ्रेंड मिल गई। गर्लफ्रेंड को पिज्जा खिलाने ले जाना पड़ा। पिज्जा की शॉप पर मैंने आपको पूजा मैडम के साथ देखा है और आपका वीडियो भी बना लिया है। इसके बाद छात्र ने ब्लैकमेल करते हुए लिखा कि ‘मेरी फीस माफ या आपका पर्दाफाश’। इतना ही नहीं इसके आगे बच्चे ने लिखी, ‘धमकी सहित आपका आज्ञाकारी छात्र’, नाम पप्पू चोर, कक्षा फोर।
बच्चों की ऐसी खतरनाक धमकी सुनकर प्रधानाचार्य भी घबरा गए हैं और बच्चे को 10 में से पूरे 10 अंक दिए हैं। हालांकि प्रार्थना पत्र वास्तव में किसी बच्चे द्वारा लिखी गई है प्रिया यह केवल मजाक के तौर पर लिखी गई है यह कहना मुश्किल है। लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स इस एप्लीकेशन को पढ़कर खूब मजे ले रहे हैं।
[metaslider id="347522"]