टाउनशिप के सिविल-पीएचई कार्य के लिए निविदा आमंत्रण

भिलाई,20 जुलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के संविदा प्रकोष्ठ गैर संकार्य विभाग द्वारा, भिलाई टाउनशिप, नगर सेवाएं विभाग के लिए आरसी प्रस्ताव, चेप्टर-1 सिविल-पीएचई कार्य हेतु अनुभवी ठेकेदारों को निविदा आमंत्रण सूचना जारी की गयी है। निविदा, 22 जुलाई को प्रात: 11 बजे खोली जायेगी, जबकि भरी हुई निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई 2024, मध्याह्न 1बजे निर्धारित की गई है।

अत: इच्छुक अनुभवी ठेकेदार निर्धारित तिथि पर सभी आवश्यक दस्तावेजों को प्रस्तुत कर सकते हैं। इस निविदा हेतु सभी आवश्यक पात्रता मानदंड पूर्ण करने वाले नए इच्छुक ठेकेदार भी इसमें भाग ले सकते हैं। निविदा हेतु पात्रता मानदंड, अनुबंध की विशेष शर्तों के खंड 27 में उल्लेखित पात्रता मानदंडों के अनुसार ही मान्य होगा। प्रत्येक प्रस्ताव का मूल्यांकन, पात्रता मानदंडों की पूर्ति के लिए आवश्यक दस्तावेजों की प्रस्तुति और वैधता के अधीन ही होगी।

इस निविदा के लिए कार्यपूर्णता की अवधि 24 माह निर्धारित की गयी है। कार्य का कुल अनुमानित मूल्य 18,61,01,694.91 रुपये है, जिसमें जीएसटी को छोड़कर सभी कर, शुल्क, लेवी और उपकर शामिल हैं (18.त्न की दर से जीएसटी सहित कुल अनुमानित मूल्य 21,96,00,000.00 रुपये है)। बीएसपी द्वारा घोषित बिड/निविदा मूल्य दरों में जीएसटी को छोड़कर सभी कर, शुल्क, लेवी और उपकर शामिल हैं। निविदा जमा करने के लिए, टेक्नो-कमर्शियल बिड को टेंडर ओपनिंग सेल, भूतल, इस्पात भवन, भिलाई-छ.ग.” में (फिजि़कल फॉर्म/ हार्ड कॉपी) भौतिक रूप में प्रस्तुत करना आवश्यक है।