कटघोरा वनमंडल के वन परिक्षेत्र पाली अंतर्गत मुनगाबीट परिसर के दमिया गांव के एक घर से वन्य प्राणियों के शिकार के बाद घर में लाकर रखे मांस को वन अमले ने छापामार कार्रवाई के दौरान बरामद कर लिया है। आरोपियों को इसकी भनक लगने पर गांव से भागने में सफल हो गए। सभी दमिया गांव के रहने वाले हैं, जिनकी तलाश वन अमले को है। संभावित ठिकानों पर टीम ने दबिश भी दी है। सूअर व चीतल का शिकार करने के बाद घर में लाकर रखने व उसके मांस को बेचने की सूचना मिलने पर उप वनमंडलाधिकारी पाली चंद्रकांत टिकरिया के नेतृत्व में वन अमले ने दमिया के एक घर में छापा मारा।वन अमले को घर से सूअर व चीतल के मांस के अलावा शिकार में प्रयुक्त औजार व अन्य सामान बरामद हुए हैं। इधर छापामार कार्रवाई की भनक लगने पर आरोपी गांव से फरार हो गए। उन्हें पकड़ने वन अमले ने संभावित ठिकानों पर दबिश भी दी है। पाली थाना की पुलिस टीम के सहयोग से वन अमले ने छापामार कार्रवाई करने दमिया गांव पहुंची। वन्य प्राणियों के शिकार के बाद घर में लाकर रखने और मांस को बेचने की फिराक में होने की सूचना मिली, उस मकान में ताला लगा था। कार्रवाई करने गांव पहुंची टीम ने घर की राजस्व विभाग के आरआई की मौजूदगी में पंचनामा तैयार कर ताला तोड़कर तलाशी ली।
जांच टीम ने घर से सूअर व चीतल के मांस, सिंग के अलावा शिकार में इस्तेमाल सेटरिंग तार, जाल, फरसा, बिजली तार, कुल्हाड़ी व बाइक बरामद किया है। वन अमले को मामले के मुख्य आरोपी महेन्द्र गंधर्व, सुरेन्द्र गंधर्व, महावीर गंधर्व, विरेन्द्र गंधर्व की तलाश है, जो छापामार कार्रवाई की भनक लगने पर मौके से फरार हो गए। वन अमले ने वन्य प्राणी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
[metaslider id="347522"]