CG NEWS:गौ मांस के साथ पकड़ाई महिला, गौ सेवकों की शिकायत के बाद पुलिस ने लिया एक्शन

रायपुर,17 जुलाई 2024। छत्तीसगढ़ में गौ तस्करी और गौ मांस से जुड़ी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ताजा मामला रायपुर से सामने आया है, जहां गौ मांस मिलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक महिला को हिरासत में लिया है। पूरा मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का है।

रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के खाल बाड़ा इलाके में एक महिला के पास गौ मांस होने की सूचना पुलिस को मिली थी। स्थानीय गौ सेवकों ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की। शिकायत के बाद पुलिस ने जब मौके पर जांच की तो महिला के पास से लगभग 7 किलो गौ मांस बरामद हुआ। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला को हिरासत में लेकर थाने ले आई और उससे पूछताछ शुरू कर दी।

बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने हाल ही में गौ तस्करी के खिलाफ कड़े नियम लागू किए हैं। गृहमंत्री विजय शर्मा ने जानकारी दी थी कि नए नियमों के तहत गौ तस्करी करते हुए पकड़े जाने पर तस्करों को 7 साल की सजा और 50 हजार रुपए का जुर्माना भरना होगा। इसके साथ ही तस्करों को खुद को निर्दोष साबित करना पड़ेगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]