PM जनमन योजना में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी : कलेक्टर

0. ‘जनसमस्या निवारण शिविर में जिला अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे’

गरियाबंद,17 जुलाई। कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने संयुक्त जिला कार्यालय क़े सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा क़ी बैठक लेकर विभागीय कार्यों क़ी समीक्षा क़ी। इस दौरान उन्होंने कहा कि समय-सीमा के लंबित प्रकरणों का निराकरण करें। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर शुक्रवार 19 जुलाई को मैनपुरखुर्द में आयोजित किया जायेगा। इससे पूर्व उन क्षेत्रों के ग्रामीणों को जनसमस्या निवारण शिविर की जानकारी से अवगत कराने के लिए मुनादी कराये। ताकि ग्रामीण शिविर में आकर अपनी मांग, समस्या, शिकायत एवं अन्य आवेदन विभागीय अधिकारी को दे सके। उन्होंने कहा कि शिविर में सभी जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी अनिवार्य रूप से शिविर के दिन उपस्थित रहेंगे। इससे पूर्व स्थानीय जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों को भी शिविर के बारे में जानकारी दे और उन्हें शिविर में आने के लिए आमंत्रित करें। शिविर स्थल पर ग्रामीणों के लिए पर्याप्त बैठक व्यवस्था, विभागीय स्टॉल, पार्किंग, छाया, पेयजल सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी ग्रामीणों को अपने-अपने विभागीय योजनाओं की जानकारी देने एवं पात्र हितग्राही को योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिये। स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभागीय स्टॉल लगाकर शिविर स्थल पर आये ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें आवश्यक दवाई उपलब्ध कराये।

बैठक में कलेक्टर अग्रवाल ने कहा कि जिले में यदि कही बोरवेल खुला है, तो उसे कैपिंग करें। जिससे कि किसी प्रकार की जनहानी न हो। उन्होंने आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी छात्रावास एवं आश्रम अधीक्षकों की बैठक बुलाये और उन्हें आश्रम-छात्रावास के सही तरीके से संचालन के बारे में जानकारी दे। राजीव युवा मितान क्लब के लिए पंचायतों को दी गई राशि का आडिट का कार्य शीघ्र पूरा कराये। उन्होंने कहा कि पीएम जनमन योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति एवं छूटे हुए लोगों के लिए गांवों में शिविर लगाकर आवास, आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, केसीसी, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, राशन कार्ड, पीएम विश्वकर्मा, बैंक में खाता खोलना सहित अन्य योजनाओं से उन्हें शत प्रतिशत लाभान्वित करें। इन कार्यो में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कृषि विभाग के उप संचालक को रबी सीजन में किसानों को फसल चक्र करते हुए धान के बदले अन्य फसल के पैदावार करने के लिए प्रेरित करने एवं कार्य योजना बनाने को कहा। जिससे कि पानी का खपत कम हो और किसानों को अन्य फसलों से अधिक फायदा मिले। इसके अलावा उन्होंने स्कूलों में पालकों की बैठक, वार्डो का परिसीमन, गौरव गरियाबंद अभियान, नारी शक्ति से जल शक्ति, खाद एवं बीजों के भण्डारण एवं उठाव की जानकारी, अनुकंपा नियुक्ति, आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती, निर्माण कार्यो का थर्ड पार्टी से निरीक्षण, सहित अन्य विषयों पर विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ रीता यादव, अपर कलेक्टर अरविन्द पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर राकेश गोलछा, नवीन भगत, सभी एसडीएम, जनपद सीईओ सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]