प्राचार्य पदोन्नति में lb संवर्ग को नियम विरुद्ध पद बटवारे मे कमी एवं अंतरिम वरिष्ठता सूची मे त्रुटि सुधार को लेकर संचालक से मिला संयुक्त शिक्षक संघ


रायपुर / स्कूल शिक्षा विभाग लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर द्वारा जारी व्याख्याता एवं प्रधान पाठक माध्यमिक शाला टी संवर्ग से प्राचार्य संवर्ग उ. मा. वि. के पद पर पदोन्नति की कार्यवाही की प्रक्रिया जारी है इस हेतु व्याख्याता एवं प्रधान पाठक माध्यमिक शाला अंतरिम वरिष्ठता सूची जारी की गई है साथ ही प्राचार्य पद की रिक्तता के आधार पर पदोन्नति योग्य व्याख्याता एवं माध्यमिक शाला प्रधान पाठकों का वर्ष 2019 से 2023 तक का गोपनीय चरित्रावली व चल अचल संपत्ति का विवरण मांगी गई है जिसमें स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा राजपत्र मे जारी प्राचार्य पदोन्नति एवं भर्ती अधिसूचना दिनांक 5 मार्च 2019 के नियम के अनुकूल नहीं है। राजपत्र मे स्पष्ट उल्लेखित है कुल रिक्तपद 100%पद का 10%सीधी भर्ती के लिए बचे 90%पद का 25% प्रधान पाठक माध्यमिक शाला के लिए बचे 65%पद नियमित एवं lb मिलाकर पूर्ण 65%का 70%नियमित व्याख्याता के लिए तथा 30%ब्याख्याता lb संवर्ग के लिए निर्धारित है पूर्व में दिनांक28/6/2023 को स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा व्याख्याता lb संवर्ग की वरिष्ठ सूची से सरल क्रमांक 1 से 550 तक सी आर मांगी गई थी।

किंतु दिनांक 4.7.2024 को समस्त संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग को जारी आदेश में व्याख्याता lb संवर्ग की अंतरिम वरिष्ठता सूची के सरल क्रमांक 1 से 408 तक गोपनीय चरित्रावली एवं अचल संपत्ति का विवरण चाही गई है जो कि स्पष्ट है कि lb संवर्ग के पद बंटवारे में कमी की गई है चुँकि वहीं पाया गया है कि माध्यमिक शाला प्रधान पाठकों से प्राचार्य पद पर पदोन्नति हेतु पद बटवारे की संख्या में बेतहाशा वृद्धि करते हुए पूर्व में जारी पद के 2 गुना पदों पर सी आर मंगाए गए हैं जिससे lb संवर्ग के पदों की संख्या में कमी की गई है साथ ही लोक शिक्षण संचनालय द्वारा जारी ई एवं टी संवर्ग की अंतरिम वरिष्ठता सूची में संघ द्वारा बेतहाशा त्रुटि पाई गई है

जिसकी शिकायत लेकर त्रुटि सुधार हेतु आज छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के प्रांत अध्यक्ष केदार जैन के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल स्कूल शिक्षा विभाग के संचालक दिव्या मिश्रा एवं उप संचालक आसुतोष चावरे से मुलाकात कर पद बंटवारे एवं अंतरिम वरिष्ठता सूची में पाई गई त्रुटि से अवगत कराया गया। संचालक महोदय द्वारा संघ द्वारा की गई शिकायत को गंभीरता से संज्ञान में लेकर संभागवार त्रुटि सुधार कराते हुए पूर्ण पारदर्शिता एवं प्रक्रिया के अनुरूप लगभग 2000 पदों पर प्राचार्य पदोन्नति करने राज्य लोकसेवा आयोग को सुपुर्द करने प्रतिनिधि मंडल को आस्वस्त किया गया।प्रतिनिधि मण्डल मे कार्यकारी प्रांत अध्यक्ष ओमप्रकाश बघेल, जिला अध्यक्ष कोरबा नित्यानंद यादव, बी डी वैष्णव, टी डी टोंडे, महावीर चंद्रा शामिल रहे।