Janjgir-Champa : मालवाहक माजदा वाहन घुसा दुकान के अंदर, संचालक की मलबे में दबने से मौत, चचेरा भाई और ड्राइवर घायल…ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

जांजगीर-चांपा जिले के हरदीविशाल में तेज रफ्तार मालवाहक माजदा वाहन सड़क किनारे दुकान के अंदर जा घुसी। हादसे में दुकानदार युवक अशोक कुमार बनर्जी (43) की मलबे में दबने से मौत हुई है। दुकान में सामान लेने आया युवक और ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने मुआवजे को लेकर चक्का जाम किया गया है। बलौदा थाना क्षेत्र की घटना है।

जानकारी के अनुसार, अशोक कुमार बनर्जी एनटीपीसी कंपनी में निजी कर्मचारी था। मंगलवार की सुबह 7 बजे सड़क किनारे अपने दुकान में बैठा हुआ था। वहीं उसका एक चचेरा भाई सामान लेने भी आया हुआ था। इस दौरान मालवाहक माजदा वाहन के चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और तेज रफ्तार से होने के कारण सीधे दुकान के अंदर जा घुसी।

मलबे में दबने से दुकान संचालक की मौत

दुकान संचालक अशोक कुमार बनर्जी दुकान के मलबे में दब गया। मलबे से निकालकर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित किया। वहीं ड्राइवर का इलाज जिला अस्पताल जांजगीर में और गंभीर रूप से घायल दुकान संचालक के चचेरे भाई का इलाज बलौदा अस्पताल में चल रहा है।

परिजनों ने की 50 लाख रुपए मुआवजे की मांग

घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश होने पर कोरबा मुख्य मार्ग पर चक्का जाम किया है। मौके पर बलौदा पुलिस और राजस्व विभाग की टीम पहुंची हुई हैं और लोगों को समझाया जा रहा है। मृतक के परिजनों ने 50 लाख रुपए मुआवजे की मांग की है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]