राशन वितरण की शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीण, एसडीएम को कार्यवाही के दिए निर्देश

अम्बिकापुर,16 जुलाई। मंगलवार को समयसीमा की बैठक के बाद आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में आवेदन मिले। कलेक्टर विलास भोसकर ने जनदर्शन में गंभीरता पूर्वक आवेदकों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को निराकरण हेतु निर्देशित किया। जनदर्शन में पहुंची देवटिकरा, उदयपुर निवासी रामबाई के आवेदन पर कलेक्टर ने उन्हें नवीन राशनकार्ड प्रदान किया। इसी तरह बतौली से आवेदक के अविवादित नामांतरण के आवेदन पर कलेक्टर ने बतौली तहसीलदार को आगामी गुरुवार तक आवश्यक कार्यवाही करते हुए आदेश करने के निर्देश दिए। आरटीई के तहत स्कूल में प्रवेश, पट्टा में नाम चढ़ाने, भू अर्जन मुआवजा, अनुकम्पा नियुक्ति, आपसी विवाद जैसे आवेदन जनदर्शन में प्राप्त हुए। जनदर्शन में ग्राम घाटबर्रा से पहुंचे ग्रामीणों ने अप्रैल माह के राशन वितरण पर शिकायत कलेक्टर के समक्ष रखी जिसपर कलेक्टर ने जनदर्शन के बीच ही खाद्य निरीक्षक से मामले की जानकारी ली। एसडीएम उदयपुर को पंचायत द्वारा संचालित पीडीएस दुकान का निरीक्षण करने और सचिव पर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने अप्रैल माह का राशन ना मिलने की शिकायत की थी।