जांजगीर चांपा शाकंभरी बोर्ड पूर्व अध्यक्ष के वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे – उपचार के लिए पहले तो स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं युवकों की गंभीर स्थिति को देखते हुए सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया है। घटना पामगढ़ थाना क्षेत्र के झूलन चौक की है।इस संबंध में पामगढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार 15 जुलाई की है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश शाकंभरी बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रामकुमार पटेल अपने वाहन से वापस घर जा रहे थे। तभी उनकी कार बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों गंभीर हालत में बिलासपुर रेफर किया गया है। तीनों युवक को सिर, हाथ, पैर में गंभीर चोटे आई हैं। घटना पामगढ़ थाना क्षेत्र के झुलन चौक की है। बताया जा रहा है कि झिलमिली निवासी तीनों युवक पामगढ़ की ओर आ रहे थे तभी पूर्व अध्यक्ष के वाहन से बाइक सवार तीनो युवक को ठोकर लग गया।रामकुमार पटेल अपने गांव के परिवार के लोगो के साथ थे कार में सवार थे। घटना के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दिया और तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए पामगढ़ लाया गया, उसके बाद उन्हें बिलासपुर रेफर कर दिया गया है!
[metaslider id="347522"]