Bemetara: पुलिस अधीक्षक ने इंटर सेप्टर वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

बेमेतरा, 15 जुलाई। आज रामकृष्ण साहू पुलिस अधीक्षक जिला बेमेतरा द्वारा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्राप्त इंटर सेप्टर वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया इंटर सेप्टर वाहन की विशेषता वाहन में अनेक प्रकार के यंत्र स्थापित किये गये स्पीड राडारगन निर्धारित गति से तेज चलने वाले वाहनो की गति मापने के लिये बेथ एनालाईजर नशे में वाहन चलाने वाले वाहन चालको की हेतु, सर्विलांस कैमरा वाहनो की निगरानी हेतु, प्रकाश तीव्रता मापन यंत्र वाहन की तेज हेडलाईट की जाॅंच हेतु ग्लास पारदर्शिता यंत्र वाहन के ग्लास की पारदर्शिता मापने हेतु ध्वनि मापक यंत्र वाहन में लगे ध्वनि विस्तारक यंत्रो की आवाज मापने हेतु पीए सिस्टम यंत्र सुगम यातायात प्रबंधन हेतु दिशा निर्देश देने हेतु इंटर सेप्टर वाहन में लगे यंत्र का उपयोग कर तेज गति से वाहन चलाने वाले शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालको पर लगातार कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर राजेश कुमार झा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कमल नारायण शर्मा उप पुलिस अधीक्षक बालक विरू़द्ध अपराध उप निरीक्षक परवासी यादव यातायात प्रभारी बेमेतरा एवं यातायात स्टाफ उपस्थित रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]