SECL की दीपका माइंस में निजी कंपनी की बस पलटने से बची, कर्मी घायल

कोरबा,15 जुलाई । साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड दीपका एरिया की दीपका माइंस में आज तडक़े एक निजी कंपनी की शिफ्ट बस पलटने से बच गई। ग्रेडिएंट साइट पर उतरने के दौरान वह असंतुलित हो गई और एक तरफ झुक गई। एकाएक हुए घटनाक्रम में कुछ कर्मियों को चोट आई है, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


खबर में बताया गया कि पूर्वी राज्य से संबंधित एक कंपनी को खदान में ओवरबर्डन और कोल डिस्पैच का कांट्रैक्ट मिला हुआ है। उसने बड़ी संख्या में कर्मचारियों को नियोजित कर रखा है। रात्रि पाली का काम समाप्त होने के बाद कर्मियों को लेकर शिफ्ट बस कोरबा लौट रही थी। खदान क्षेत्र में ही बस एकाएक असंतुलित हो गई।

बताया गया कि बरसात के पानी की वजह से मिट्टी में फिसलन के हालात पैदा हो गए थे। इसके चलते समस्याएं हुई। हालांकि बस के पलटने से पहले कर्मी हरकत में आ गए लेकिन बस के एक तरफ झुकने से कर्मियों को हल्की चोटें आई। बस में ही टकराने और गिरने से ऐसा हुआ। खदान प्रबंधन को इसकी जानकारी दी गई। एंबुलेंस के माध्यम से पीडि़तों को अस्पताल भिजवाया गया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]