बालिका गृह के नवनिर्मित भवन में पूजन हवन

रायपुर,13 जुलाई। छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित बाल गृह बालिका के नवनिर्मित भवन में शनिवार को सत्य नारायण भगवान की कथा, पूजन, हवन और प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सांसद सुनील सोनी और विधायक सत्यनारायण शर्मा ने अपने-अपने निधि से इस भवन के निर्माण के लिए क्रमशः 7 लाख और 5 लाख रुपये का योगदान दिया।

अतिशीघ्र इस नवनिर्मित भवन का विधिवत उद्घाटन सांसद बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व सांसद सुनील सोनी, विधायक रायपुर ग्रामीण मोतीलाल साहू, पूर्व विधायक सत्यनारायण शर्मा और नगर पंचायत माना कैम्प के अध्यक्ष संजय यादव की उपस्थिति में किया जाएगा। इस समारोह में नागरिकों की भी उपस्थिति रहेगी। माना कैम्प नगर पंचायत के अध्यक्ष संजय यादव ने परिसर में नाली निर्माण और ओपन जिम की स्थापना के लिए अपनी सहमति प्रदान की है।

इस अवसर पर मुख्य यजमान के रूप में परिषद के संयुक्त सचिव राजेन्द्र कुमार निगम और प्रीति निगम ने विधि विधान से पूजा और हवन किया। इस आयोजन में परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. अशोक त्रिपाठी, महासचिव चंद्रेश शाह, कोषाध्यक्ष श्रीमती इन्दिरा जैन, संयुक्त सचिव प्रकाश अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य संजीव बसन्त हुददार और धर्मेंद्र महोबिया उपस्थित थे।

इस आयोजन में परिषद के कर्मचारी पूजा मिसालवर, श्वेता सिंह, संगीता जग्गी, जितेन्द्र मिश्रा और प्रभा शेंद्रे के अतिरिक्त सभी कर्मचारी, बाल गृह और खुला आश्रय के बच्चे भी उपस्थित रहे। यह आयोजन भवन के सफल निर्माण और भविष्य में बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ संपन्न हुआ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]