अमानक कीटनाशक औषधि के भण्डारण एवं विक्रय पर प्रतिबंध

राजनांदगांव,13 जुलाई। जिले में क्रॉपराईस एग्रोकेम लिमिटेड मुम्बई द्वारा निर्मित कीटनाशक औषधि एथियोन 40 प्रतिशत + सायपर मेथ्रिन 5 प्रतिशत ईसी का अमानक घोषित होने पर जिले में भण्डारण व विक्रय करने पर तत्काल प्रतिबंध कर दिया गया है। अनुज्ञापन अधिकारी एवं उप संचालक कृषि नागेश्वर लाल पाण्डेय ने बताया कि क्रॉपराईस एग्रोकेम लिमिटेड मुम्बई द्वारा निर्मित कीटनाशक औषधि एथियोन 40 प्रतिशत + सायपर मेथ्रिन 5 प्रतिशत ईसी का नमूने शिव कृषि केन्द्र मोहारा डोंगरगढ़ से लिया गया।

नमूने को छत्तीसगढ़ राज्य कीटनाशी गुण नियंत्रण प्रयोगशाला ठेलकाडीह राजनांदगांव में विश्लेषण उपरांत अमानक घोषित किया गया। कीटनाशी अधिनियम के उल्लंघन होने पर जिले में भण्डारण व विक्रय पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]