CRIME NEWS : साढू भाइयों के आपसी वर्चस्व की लड़ाई में परिवार के दो की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

गाज़ियाबाद I सगे साढ़ू भाइयो के बीच वर्चस्व को लेकर लड़ाई कुछ इस कदर बढ़ी की इस विवाद में साढ़ू के भाई समेत 2 लोगो की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। सुनकर हैरानी जरूर होगी! लेकिन ये सच है। साढ़ू भाइयो के बीच वैसे भी अनबन रहने के कई किस्से और कहानियॉ है। लेकिन रिश्तों में तल्खी इतनी बढ़ गयी कि कौन किस्से बड़ा है इसको लेकर दो साढ़ू भाइयों में होड़ मच गई और नतीजा साढ़ू भाई के छोटे और चचेरे भाई की दूसरे साढू ने ही गोली मारकर हत्या कर दी। घटना नंदग्राम थाना क्षेत्र की हैं। गुरुवार की देर रात राजनगर एक्सटेंशन  निवासी कपिल और उसका भाई नवीन चचेरे भाई विकास के साथ नंदग्राम के सिहानी रोड पर दूसरे साढ़ू अनुज चौधरी के घर पहुंच गए।

दरअसल दोनों के बीच आपसी होड़ और वर्चस्व को लेकर पहले से ही एक पारिवारिक कंपटीशन चल रहा था। लेकिन कल दोनों के बीच हुई फोन पर बातचीत के बाद विवाद और बढ़ गया। दोनों एक दूसरे को देख लेने की धमकी देने लगे। बाद में अनुज और उसके साथ ही कुलदीप ने नवीन और विकास पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से दोनो घायल हो गए उन्हें पास के ही यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने अनुज चौधरी उसके दोस्त कुलदीप और अनुज के पिता ओमवीर को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा कुछ और भी लोग हैं जो मौके से फरार हैं।

मृतक नवीन और विकास की फ़ाइल फ़ोटो

एक ही दिन मथुरा में हुई थी दोनो की शादी। 

 हत्याकांड के खुलासे के बाद डीसीपी सिटी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि कपिल और हत्यारोपी अनुज की शादी एक ही दिन हुई थी। शादी के बाद से दोनों के बीच एक प्रतिस्पर्धा सी चल रही थी। दोनों रिश्ते में साढू भाई थे यही वजह थी दोनों एक दूसरे को ऊंचा दिखाने के लिए कर अक्सर कटाक्ष करते थे।

हत्याकांड में इस्तेमाल की गई थी हार्ले डेविडसन बाइक

हत्याकांड को अंजाम देने के लिए अनुज चौधरी ने अपनी हार्ले डेविडसन बाइक का इस्तेमाल किया था घटना के बाद पुलिस ने बाइक को भी बरामद कर लिया है साथी हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्तौल और कारतूस भी बरामद किए गए हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]