कोरबा, 12 जुलाई I कोरबा जिले के दर्री बराज का एक गेट खोला गया I सप्ताह भर से प्रदेश में नही हो रही बारिश I खेती किसानी का काम रुका I बराज का गेट तीन फीट तक खोली गई I गेट खुलते ही बराज के आसपास मछवारो की भीड़ लग गईI
बता दे यहां समय खेती किसानी का है Iपिछले सप्ताह भर से बारिश नही गिरने से किसानों की चिंता बढ़ गई है Iपड़ोसी जिला जांजगीर चापा में पानी की कमी के चलते गेट खोला गया है ी बता दे पड़ोसी जिले पानी की कमी से खेती किसानी में आ रही व्यवधान उत्पन्न होने के चलते यहां कदम उठाया गया है, वही बराज से पानी मिलने से किसानों को खेती किसानी के काम कर सकेंगे I
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]