वन परिक्षेत्र बागबाहरा के ग्राम मोहगांव में एक पेंड मां के नाम का महामहोत्सव मनाया गया


बागबाहरा / एक पेड़ मां के नाम महावृक्षारोरण कार्यक्रम का आयोजन ग्राम मोहगांव में वन विभाग द्वारा आयोजित किया गया जिसमें मुख्य रूप से श्री मति अल्का नरेश चंद्राकर एवं प्रदेश उपाध्यक्ष छ. ग. भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा, जिला पंचायत महासमुंद , श्रीमति स्मिता चन्द्राकर अध्यक्ष जनपद पंचायत बागबाहरा , हितेश चन्द्राकर अध्यक्ष प्रतिनिधि, जसराज चन्द्राकर जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा, संजय मालवे ,नरेन्द्र बग्गा, श्रीमति राधा भारती सरपंच ग्राम पंचायत मोहगांव, देवनाथ साहू विधायक प्रतिनिधि, पुरूषोत्तम डड़सेना प्राचार्य पूर्व मा. शाला – मोहगांव,रतन लाल कोसरे प्राचार्य हाई स्कुल – मोहगांव, नितेश पाण्डे अतिथियों में कार्यक्रम संपन्न हुआ हुआ सर्वप्रथम समस्त अतिथियां द्वारा मां सरस्वती के चल चित्रों पर माल्यार्पण कार्यक्रम का शुभारंभ तथा समस्त अतिथियों द्वारा पौधारोपण कर उन्हें वन संवर्धन एवं संरक्षण करने हेतु संकल्प लिया गया,

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अलका चंद्राकर ने कहा कि हर भारतवासी अपूर्व उत्साह के साथ इस अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए आतुर है। पर्यावरण की सुरक्षा और समृद्धि के लिए समर्पित इस अभियान को मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीसरे कार्यकाल की अनूठी उपलब्धि मानती हूं प्रत्येक देशवासी से अपनी मां के प्रति सम्मान स्वरूप कम से कम एक पौधा अवश्य लगाने की अपील करती हू उन्होंने आगे कहा कि प्रकृति भी हमारी मां के समान है मां अपने बच्चों के लिए सब कुछ निछावर कर देती है पेड़ भी हमारी मां के समान है फल छांव के साथ-साथ अनेक प्रकार की औषधि भी देती है लेकिन मानव जीवन पर्यावरण को कुछ नहीं देता और उसका दोहन करता है उन्होंने समस्त जनों से हर पर्व तीज त्यौहार हो या अपना जन्मोत्सव कम से कम एक पेड़ लगाने की अपील की। दुनिया में जन धन मन से भी ज्यादा आवश्यकता प्रकृति की है आज प्रकृति के दोहन के कारण तापमान बढ़ने के साथ-साथ अनेक प्रकार की समस्याएं मानव जीवन में उत्पन्न हो रही है प्रकृति का दोहन चिंता का विषय है हम सभी साथियों को पर्यावरण के प्रति लगाव के साथ-साथ उसे सुरक्षित भी करना हमारा परम कर्तव्य है कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्मिता चंद्राकर ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की एक पेड़ मां के नाम मार्मिक अपील ने देशवासियों के दिलों को छू लिया और देश के विभिन्न हिस्सों में लोगों के बीच अपनी मां के प्रति अपने सम्मान की अभिव्यक्ति के रूप में पौधे रोपित करने की होड़ लग गई।इसमें कोई संदेह नहीं कि “एक पेड़ मां के नाम” अभियान आक्सीजन की मात्रा बढ़ाने, धरती का तापमान कम करने, भूजल स्तर को ऊपर लाने और प्रदूषण नियंत्रण में महत्वपूर्ण योगदान करने में समर्थ होगा उन्होंने आगे कहा कि जिस प्रकार धरती को मां की संज्ञा देकर हम उसके प्रति प्रेम भाव रखते हैं इस प्रकार पेड़ को भी मां के नाम से जोड़कर पेड़ों के प्रति हमारा लगाओ और अधिक बढ़ जाएगा । प्राकृतिक मानव जीवन को बहुत कुछ देती है लेकिन मानव जीवन प्राकृतिक का अधिक दोहन कर रहा है जिससे आज अनेक प्रकार की समस्याओं से मानव जीवन गुजर रहा है पर्यावरण को बनाना और बिगाड़ना मानव जीवन के ही हाथ में है आज पर्यावरण के कारण अनेक प्रकार की मानव जीवन में समस्याएं आ रही है पर्यावरण मौजूद जब तक रहेगा तब तक ही मानव जीवन रहेगा कार्यक्रम को हितेश चन्द्राकर ने संबोधित करते हुए कहा कि एक अच्छे गांव की पहचान गांव में लगे पेड़ पौधों से लगाई जा सकती है जिस गांव में पीपल बरगद के विशाल पेड़ होते हैं उसे गांव का प्रभाव अधिक व सुदंर गांव के रूप में पहचान होती है उन्होंने आगे कहा कि एक पेड़ मां के नाम के कार्यक्रम में आज लगाए जाने वाले सभी पेड़ों पर बच्चों के मां एवं छात्राओं के नाम प्लेट अंकित किया जाए तथा उन बच्चों को उसे पेड़ की सुरक्षा हेतु जवाबदारी बच्चों को दी जाए
वन परिक्षेत्र अधिकारी लोकनाथ ध्रुव ने कहा पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना जरूरी हैं। ये हमें जीवन के लिए आक्सीजन, खाने के लिए फल और गर्मी में छांव देते हैं। धरती को हरा-भरा करने एवं जीवन को बचाने के लिए सबको पौधारोपण का संकल्प लेते हुए एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान आक्सीजन की मात्रा बढ़ाने, धरती का तापमान कम करने, भूजल स्तर को ऊपर लाने और प्रदूषण नियंत्रण में महत्वपूर्ण योगदान करने में समर्थ होगा।उन्होंने कहा की एक पेड़ मां के नाम के संदेश के साथ यह पौधारोपण अभियान निश्चित रूप से पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देगा। साथ ही पर्यावरण संरक्षण के साथ मां की सेवा के पवित्र भाव को मजबूती प्रदान करेगा !भारत लाल साहू नरेंद्र चंद्राकर उपवनक्षेत्रपाल, रामपुरी गोस्वामी ,योगेश कन्नौजे वनपाल, कमल नारायण यादव अमित दीवान दीपक जेन्द्रे चुकेश्वर ध्रुव नीलकंठ दीवान ललित यादव लोकेंद्र आवडे कुलेश्वर डडसेना पूरनलाल ध्रुव खेमराज साहू सनी ठाकुर कविता ठाकुर कोमन दीवान,वनरक्षक, रामकुमार सिन्हा देव सिंह दीवान भीष्म देव साहू, हरकराम साहू, दिनेश ताण्डी अनिल डहरवाल सतीश साहू, नरेश नरेडिया ,सुमंत डड़सेना, ताहिर कुरैशी उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]