कुनकुरी स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव : कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती कौशल्या साय हुईं शामिल

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत स्कूल प्रांगण में लगाया पौधा

रायपुर, 10 जुलाई 2024 I

Raipur: School entrance celebration at Kunkuri School: Mrs. Kaushalya Sai participated in the program as the chief guest.

प्रदेश में नई शैक्षिक सत्र 2024-25 की शुरुआत के साथ राज्य भर के स्कूलों में शाला प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा है। जशपुर जिले में भी पूरे उत्साह के साथ स्कूलों में विद्यार्थियों का स्वागत किया जा रहा है। इसी कड़ी में कुनकुरी स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय शामिल हुईं। जहां मुख्य अतिथि के द्वारा कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन माँ सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी के फोटो में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर श्रीमती कौशल्या साय ने अपने उद्बोधन में बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए स्वास्थ्य संबंधी शारीरिक शिक्षा, नैतिक मूल्यों की शिक्षा, अपने पारंपरिक संस्कृति को सहेजने और उसे निभाने की प्रेरणा अपने जीवन में घटित उदाहरणों को देकर छात्राओं को प्रेरित किया। उन्होंने छात्राओं को देखकर प्रफुल्लित होकर अपने बचपन और स्कूली जीवन की अनुभवों और घटनाओं को छात्राओं के बीच साझा किया। उनके स्वागत में छात्राओं द्वारा मंगलाचरण नृत्य, स्वागत गीत एवं ‘स्कूल चले हम’ गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया।

Raipur: School entrance celebration at Kunkuri School: Mrs. Kaushalya Sai participated in the program as the chief guest.

    कार्यक्रम के दौरान एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत श्रीमती कौशल्या साय ने वृक्षारोपण किया। प्राथमिक एवं माध्यमिक खंड के द्वारा आयोजित न्यौता भोज में छात्राओं के साथ सम्मिलित होकर न्यौता भोज ग्रहण की। कार्यक्रम में शिक्षक, कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
    

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]