कृष्ण कुमार यादव ने अहमदाबाद मुख्यालय परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल का पदभार संभाला

कुशल प्रशासक के साथ ख्यात हिन्दी साहित्यकार व लेखक भी हैं पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

अहमदाबाद मुख्यालय परिक्षेत्र के नवागत पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने 9 जुलाई, 2024 को वाराणसी से आकर कार्यभार ग्रहण कर लिया। मूलत: उत्तर प्रदेश में आज़मगढ़ जनपद निवासी, भारतीय डाक सेवा के वर्ष 2001 बैच के अधिकारी श्री यादव इससे पहले वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल पद पर कार्यरत थे। अहमदाबाद मुख्यालय परिक्षेत्र के अधीन अहमदाबाद जीपीओ, अहमदाबाद, गांधीनगर, बनासकांठा, साबरकांठा, अरवल्ली, महेसाणा, पाटण जनपद शामिल हैं। निवर्तमान पोस्टमास्टर जनरल श्रीमती सुचिता जोशी नवी मुंबई के लिए भारमुक्त हो गईं।

गौरतलब है कि कृष्ण कुमार यादव ख़्यात हिन्दी साहित्यकार, लेखक व ब्लॉगर भी हैं। विभिन्न विधाओं में उनकी 7 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। एक कुशल व संवेदनशील प्रशासक के रूप में लोकप्रिय श्री यादव की शिक्षा नवोदय विद्यालय और इलाहाबाद विश्वविद्यालय से हुई है। यह भी सुखद संयोग है कि श्री यादव ने सिविल सेवाओं में अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2003 में प्रवर डाक अधीक्षक, सूरत मण्डल के रूप में की थी। उसके बाद लखनऊ, कानपुर, अण्डमान-निकोबार द्वीप समूह, प्रयागराज, जोधपुर, लखनऊ, वाराणसी के बाद एक बार फिर से गुजरात में पोस्टमास्टर जनरल के पद पर नियुक्ति हुई है।

इस दौरान नवागत पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने विभागीय अधिकारियों से परिक्षेत्र में डाक सेवाओं की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने टीम भावना के साथ कार्य करते हुए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से अधिकाधिक लोगों को जोड़ते हुए स्टाफ से कस्टमर फ्रेंडली एप्रोच अपनाने को कहा। विभिन्न योजनाओं की नियमित मानिटरिंग करते हुए जन शिकायतों के त्वरित निस्तारण पर जोर दिया। ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष कैम्प आयोजित करते हुए वित्तीय समावेशन को बढ़ाने पर जोर दिया।

इस अवसर पर निदेशक डाक सेवाएँ मीता शाह, प्रवर डाक अधीक्षक अहमदाबाद विकास पालवे, प्रवर अधीक्षक गांधीनगर पीयूष रजक, वरिष्ठ अधीक्षक रेलवे मेल सर्विस गोविंद शर्मा, सहायक निदेशक मंजुला पटेल, सत्येन्द्र सिंह शेखावत, एम. एम. शेख, उपाधीक्षक रेलवे मेल सर्विस अलपेश शाह, लेखाधिकारी पंकज स्नेही, सहायक अधीक्षक धवल बावीसी, रमेश पटेल, जिनेश पटेल, रवींद्र परमार, सहायक लेखाधिकारी चेतन कुमार सैन, डाक निरीक्षक भावीन प्रजापति, योगेश राठोड, एन जी राठोड तथा अहमदाबाद मुख्यालय परिक्षेत्र के तमाम अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने नवागंतुक पोस्टमास्टर जनरल का स्वागत किया।